Abhi Bharat

कैमूर : मिनिरल वाटर की आड़ में हो रही थी शराब की तस्करी, 99 पेटी शराब के साथ एक गिरफ्तार

कैमूर में मिनिरल वाटर सप्लाई की आड़ में शराब के कारोबार किये जाने का बड़ा खुलासा हुआ है. घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र के पहाड़ पर की है. जहां शराब तस्करों द्वारा मिनरल वाटर सप्लाई की आड़ में शराब की तस्करी की जा रही थी. मामले में पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार करने के साथ साथ एक स्कार्पियो और शराब से लदी एक पिकअप को जब्त किया है.

बताया जाता है कि गुरुवार को कैमूर पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि भगवानपुर थाना क्षेत्र के पहाड़ पर पानी की बोतल की आड़ में शराब की तस्करी की जा रही है. सूचना मिलते ही भगवानपुर थानाध्यक्ष राकेश रौशनके नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया. इसके बाद सूचना के सत्यापन हेतु भगवानपुर थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ डूमरकोन के रास्ते में गाड़ियों की तलाशी करना प्रारंभ किए. जहां कुछ ही देर बाद एक स्कॉर्पियो जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर BR26 के 6575 आती हुई दिखाई दी. जिसे हाथ देकर पुलिस के द्वारा रोका गया. वहीं पुलिस को देखते ही स्कॉर्पियो चालक गाड़ी रोक कर भागने लगा. जिसपर भगवानपुर थानाध्यक्ष राकेश कुमार रौशन के द्वारा तस्कर को दौड़ाकर पकड़ लिया गया. इसके बाद भगवानपुर पुलिस ने गिरफ्तार तस्कर के मोबाइल को जप्त कर लिया. उसके मोबाइल पर पीछे से आ रही बोलेरो पिकअप से पुलिस की गतिविधियों और लोकेशन की जानकारी बार-बार ली जा रही थी. थोड़ी देर के बाद पीछे से अधौरा की तरफ से बोलेरो पिकअप गाड़ी जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी 65 डीटी 6874 था, आती हुई दिखाई दी. जिसे पुलिस के द्वारा रोका गया तो वह पुलिस की गाड़ी में ही टक्कर मारते हुए तेज रफ्तार से भागने की कोशिश किया. जिसे पुलिस के द्वारा घेर कर पकड़ लिया गया. लेकिन उसका चालक अंधेरे का फायदा उठाते हुए चलती हुई गाड़ी से ही कूदकर भागने में सफल हो गया.

पुलिस के द्वारा जब पिकअप की तलाशी ली गई तो उसमें से मिनिरल वाटर की पेटी में से 99 पेटी प्रत्येक में 45 बोतल यानी 4450 बोतल और 180ml अंग्रेजी शराब बरामद की गई. जिसके बाद पुलिस द्वारा गाड़ी सहित तस्कर को गिरफ्तार कर थाने लाया गया. गिरफ्तार तस्कर कमलेश कुमार (22) पिता ठाकुर प्रसाद ग्राम गोबरछ थाना भगवानपुर जिला कैमूर का निवासी है. फिलवक्त, कैमूर पुलिस द्वारा गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.