Abhi Bharat

कैमूर : जलजीरा पैकेट की आड़ में छिपाकर लायी जा रही शराब की बड़ी खेप बरामद, दो गिरफ्तार

कैमूर से बड़ी खबर है, जहां उत्पाद विभाग की टीम ने विदेशी शराब की बड़ी खेप जो बरामद किया है. वहीं मामले में ट्रक चालक और उसके खलासी को गिरफ्तार किया गया है. बरामद शराब की कीमत करीब 50 लाख रुपये बताई जा रही है.

मिली जानकारी के मुताबिक उक्त शराब की खेप को पंचायत चुनाव में खपाने के लिए हरियाणा के गुड़गांव से मंगाया गया था. बुधवार को मोहनियां चेक पोस्ट पर उत्पाद विभाग की टीम ने वाहन जांच के दौरान एक ट्रक से शराब को बरामद किया.

ट्रक में जलजीरा के पैकेट की आड़ में शराब की 410 कार्टन को छिपाया गया था. शराब की डिलेवरी गुडगांव से पटना होते हुए मुजफ्फरपुर में होनी थी. वहीं उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि बिहार में पंचायत चुनाव होनी है, जिसको लेकर चेक पोस्ट पर प्रतिदिन वाहन जांच चल रही है. उसी क्रम में आज एक ट्रक को रोककर तलाशी ली गई तो ट्रक पर लदा जल जीरा का पैकेट के बीच शराब छुपा कर ले जाया जा रहा था. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.