कैमूर : तेज रफ्तार टेंपू की बिजली की पोल में टक्कर, बहन की मौत भाई घायल

कैमूर से बड़ी खबर है, जहां सोमवार को बच्चों को टेंपू से लेकर जा रहे टेंपू चालक पिता ने तेज रफ्तार टेंपू को बिजली की पोल में टक्कर मार दिया. जिसमें एक पुत्री की मौत हो गयी जबकि एक पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना साबर थाना क्षेत्र के चौरासी डीह के पास की है.

बताया जाता है कि साबर थाना के बिजरा गांव निवासी उपेंद्र सिंह अपने बच्चों के साथ टेंपू से कहीं जा रहा था. तेज रफ्तार टेंपू के होने से चौरासी डीह के पास टेंपू बिजली की पोल में टकरा गई. जिसमे दो लोग घायल हो गए.

वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को भभुआ सदर अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसकी 17 वर्षीय पुत्री शशिकला को मृत घोषित कर दिया. वहीं एक 14 वर्षीय पुत्र गौतम कुमार घायल था, उसका इलाज भभुआ सदर अस्पताल में कराया गया. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.