Abhi Bharat

कैमूर : दशहरा को लेकर जिला प्रशासन द्वारा शहर में निकाला गया फ्लैग मार्च

कैमूर शहर में शांति पूर्वक दशहरा पर्व मनाने को लेकर जिला प्रशासन ने फ्लैग मार्च निकाला, जिसमे एसडीएम डीएसपी एंव थानाध्यक्ष सहित कई पुलिस पदाधिकारी शामिल रहें. फ्लैग मार्च भभुआ थाना से निकाल कर पूरे शहर में भ्रमण किया गया, ताकि लोग सरकारी गाइडलाइंस का पालन करते हुए शांति पूर्वक पर्व को मनाए.

वहीं भभुआ अनुमण्डल पदाधिकारी साकेत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि दशहरा पर्व को ध्यान में रखते हुए भभुआ नगर के 20 जगहों पर 250 मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गई है ताकि प्रशासन का सभी पे नजर हो. लोग शांति पूर्वक इस पर्व को मनाए लोगों को किसी भी तरह की भीड़ भाड़ में तकलीफ ना हो सके. इसके साथ ही जो भी सरकार की ओर से जारी गाइडलाइंस के अनुसार सभी बिंदुओं पर भी ध्यान रखा जा रहा है.

इसके अलावा असामाजिक तत्वों पर भी नजर रखी जा रही है, क्योकि जो भी असमाजिक कार्य करते हुए पकड़े जाएंगे या शांति को भंग करने का काम करेंगे, उनपर पुलिस कठोर से कठोर कार्रवाई करेगी. दशहरा घूमने वाले लोगों से और नगर वासियों से भी अपील किया है कि आप लोग भी सालभर के पर्व को शान्ति पूर्वक मनाएं.

वहीं भभुआ डीएसपी सुनील कुमार सिंह ने नगर वासियों को बधाई देते हुए बताया कि प्रशासन के द्वारा आज फ्लैग मार्च निकालने का यहीं उद्देश्य है कि लोगों में किसी तरह का कोई डर ना हो लोग निडर होकर दशहरा पर्व को मनाए और कहीं कोई दिक्कत महसूस हो तो इसकी सूचना प्रशासन को दे. उनपर प्रसाशन द्वारा कड़ा एक्शन लिया जयेगा. इसके साथ ही असमाजिक तत्वों के लोगों पर भी पुलिस की पैनी नजर रहेगी ताकि किसी को कोई तरह की मुश्किलें ना हो सकें. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.