Abhi Bharat

नालंदा : अनियंत्रित होकर फॉर्च्यूनर पानी भरे गड्ढे में गिरी, दम घुटने से चालक की गयी जान

नालंदा में अनियंत्रित होकर एक फॉर्च्यूनर गाड़ी पानी भरे खाई में जा गिरी. जिसके कारण पानी मे दम घुटने से चालक की मौत हो गई. मृतक की पहचान चेरो ओपी क्षेत्र अंतर्गत मुसहरी गांव निवासी कृष्ण केवट के 30 वर्षीय पुत्र जितेंद्र केवट के रूप में की गई है.

घटना के बारे में मृतक के परिजन ने बताया कि जितेंद्र केवट पटना से फॉर्च्यूनर लेकर अपने गांव आ रहे थे. तभी कल्याण विगहा मोड़ के समीप टर्निंग पर गाड़ी अनियंत्रित हो गई और पानी भरे खाई में जा गिरी. जब तक आस पास के लोग उसे कार से बाहर निकाला तब तक दम घुटने से उसकी मौत हो चुकी थी.

घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि क्रेन की मदद से गाड़ी को खाई से निकालने का प्रयास किया जा रहा है. तेज रफ्तार के कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. इसके कारण युवक की मौत हो गई. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.