कैमूर : झूला टूटने से पांच बच्चियां एक दूसरे पर गिरी, बारह वर्षीय बच्ची का टूटा हाथ-पैर

कैमूर में शनिवार को झूला झूलने के दौरान झूला पेंड़ से टूटकर गिर गया. जिसपर झूला झूल रही पांच बच्चियां एक दूसरे पर गिर गई. जिसमें एक बच्ची का हाथ-पैर टूट गया और वह बुरी तरह से घायल हो गई. जिसका भभुआ सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र के बुच्चा गांव की है.
बताया जाता है कि घायल बच्ची बुच्चा गांव निवासी शमशेर प्रसाद की 12 वर्षीय पुत्री नीतू कुमारी है. वहीं घायल बच्ची के पिता ने बताया कि आज सुबह 10 बजे गांव के शिवान में बरगद के पेड़ में रस्सी बांध कर और पटरा लगाकर बच्चियां झूला झूल रही थीं, तभी अचानक झूला टूट गया. जिसके बाद उसपर झूला झूल रही पांच बच्चियां एक दूसरे पर गिर गई. जिसमें और सभी बच्चियां सुरक्षित बच गई और मेरी 12 वर्षीय बच्ची नीचे दबने के कारण उसके पैर की हड्डी टूट गई और हाथ भी टूट गया.
वहीं सूचना पर परिजन उसे भगवानपुर पीएचसी इलाज के लिए ले गयें. जहां से उसे भभुआ सदर अस्पताल में रेफर कर दिया गया. फिलवक्त, उसका इलाज चल रहा है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.