Abhi Bharat

कैमूर : हड़ताली जविप्र डीलरों से डीएसओ व एसडीओ ने की वार्त्ता, हड़ताल समाप्ति के लिए दी दो दिनों की मोहलत

कैमूर में कोरोना काल में 22 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए जविप्र डीलरों से रविवार को जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रभात झा और सदर एसडीओ जनमेजय शुक्ला ने वार्त्ता किया. दोनो अधिकारियों ने हड़ताली डीलरों से हड़ताल वापस करने को कहते हुए दो दिनों का समय दिया.

बता दें कि जिले में जविप्र डीलरों के अनिश्चितकालिन हड़तातल पर चले जाने से गरीब परिवारों को बड़ी संकट की घड़ी का सामना करना पड़ रहा है. डीलरों के हड़तातल पर चले जाने के कारण राशन का वितरण पुरी तरह ठप है. जबकि लॉकडाउन के दौरान सरकार ने गरीब परिवारों को मुफ्त में अनाज बांटने का आदेश जारी किया है.

रविवार को लेकर कैमूर डीलर एसोसिएशन से जिला खाद्य आपूर्ती पदाधिकारी और भभुआ एसडीएम ने वर्ता कर कहा कि आफत की इस घड़ी में हड़ताल समाप्त करें. कई मुद्दों पर चर्चा के बाद निष्कर्ष निकला कि दो दिनो की मोहलत दी जाए. डीलरों का कहना था कि दो दिन में बिहार डीलर एसोसिएशन संघ हडताल नही तोडता है तो कैमूर डीलर एसोसिएशन संघ जिला प्रशासन के अपील और लोगो के हित को देखते हुए हड़तातल समाप्त करने की घोषणा करेगा. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.