कैमूर : पिकअप की तहखाना में छुपाकर ले जा रहे कफ सिरप की भारी खेप के साथ चालक गिरफ्तार, पिकअप जप्त
कैमूर जिला के मोहनिया पुलिस ने सोमवार की सुबह थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा चेक पोस्ट के समीप वाहन चेकिंग के क्रम में एक पिकअप की तहखाना में छुपाकर ले जाई जा रही 2412 बोतल अवैध कफ सिरप के साथ चालक को गिरफ्तार किया है. वहीं पिकअप को भी जप्त कर लिया.
मोहनिया थाना अध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि पुलिस ने वाहन चेकिंग के क्रम में एक पिकअप गाड़ी से 2412 बोतल कफ सिरप को बरामद किया. इस दौरान पुलिस ने 21 वर्षीय हटन शेख पिता अशरफुल शेख जिला मुर्शीदाबाद को मौके से गिरफ्तार किया. जिसे संबंधित जांच के बाद पिकअप मालिक और चालक पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. प्राथमिकी दर्ज करने के साथ ही नमूने के तौर पर कफ सिरप की बोतलों को सील कर जांच के लिए भेज दिया जाएगा.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, लगभग 2412 फैंसी डील नामक सिरप जिसकी अनुमानित कीमत साढ़े चार लाख बताई जा रही है, वाराणसी से मुर्शिदाबाद के लिए अवैध रूप से ले जाया जा रहा था. जिसे गुप्त सूचना के आधार पर मोहनिया पुलिस एवं उत्पाद एवं निषेध विभाग द्वारा टोल प्लाजा के पास छापामारी कर बरामद किया गया. वहीं ड्रग इंस्पेक्टर मीतू बाला ने बताया कि मद्य उत्पाद निषेध विभाग की टीम ने पिकअप को जप्त करते हुए थाना पर लाया जहां थाना पर पहुंचकर सिरप के कागजात के बारे में जानकारी प्राप्त की जा रही है. चालक द्वारा बताया गया कि बिना किसी कागजात के वाराणसी से लेकर मुर्शिदाबाद के लिए ले जा रहे थे. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.