Abhi Bharat

कैमूर : भभुआ सदर अस्पताल का डीएम ने किया निरीक्षण, रुके हुए कार्य को जल्द पूरा करने का दिया निर्देश

कैमूर में मंगलवार को सदर अस्पताल भभुआ में कैमूर जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला द्वारा निरीक्षण किया गया. जहां अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड, आर मटीपीसीआर व ओपीडी के अलावा अन्य दफ्तर को भी डीएम के द्वारा निरीक्षण कर जांच किया गया.

इसके साथ ही आरटी पीसीआर, सीटी स्कैन एवं ऑक्सीजन प्लांट में व्यवस्था को लेकर डीएम ने जांच की. जहां सदर अस्पताल के कई डॉक्टर एंव पदाधिकारी मौजूद थे. वहीं जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला ने निर्देश देते हुए कहा कि सदर अस्पताल में साफ-सफाई को ध्यान में रखते हुए सदर अस्पताल में संबंधित रुके हुए कार्य को जल्द से जल्द पूरा करे. कैमूर जिले से आने वाले मरीजों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो सके.

बता दें कि अगस्त माह में ही ऑक्सीजन प्लांट को पूरा करने का निर्देश था मगर कार्य मे धीमी के कारण अभी तक ऑक्सीजन प्लांट को चालू नहीं किया गया. इसके साथ ही कोरोना जांच के लिए भी आरटीपीसीआर लैब को भी चालू करना था जो कि अभी तक नहीं किया गया, जिसका आज निरीक्षण कर डीएम नवदीप शुक्ला ने कार्य मे तेजी लाते हुए इसे जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.