Abhi Bharat

कैमूर : जिले में जल्द मिलेगा हज़ारों लाभार्थियों को पीएम आवास योजना का लाभ

कैमूर/भभुआ || जिले में हज़ारों लाभार्थियों को आवास योजना का लाभ जल्द हीं मिलने वाला है. शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उप विकास आयुक्त ज्ञान प्रकाश ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर उपभोक्ताओं द्वारा आवेदन किया गया है, जिसे 10 जनवरी से लेकर 31 जनवरी तक करना था. इसके लिए 11 शर्ते थी, जिसमें उपभोक्ताओं के पास पहले से आवास ना हो, इंकमटैक्स नहीं लगा हो, फोर व्हीलर गाड़ी जैसे सुविधा होने वाले को आवास योजना का लाभ नहीं मिलेगा.

डीडीसी ने बताया कि इस आवास योजना को लेकर एससी एसटी वर्ग के उपभोक्ताओं के लिए 46 परसेंट आरक्षित है. आवास योजना के तहत 11 हजार आवेदन प्राप्त हुआ है. जिसके सत्यापन के लिए प्रखण्ड स्तरीय ब्लॉक के बीडीओ द्वारा जांच कराकर गरीब असहाय उपभोक्ताओं को आवास योजना का लाभ दिया जाएगा ताकि गरीब लोग प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ ले सकें.

वहीं आवास सहायक द्वारा पैसे लेकर योजना में नाम जुड़वाने की बात पर उप विकास आयुक्त ने कहा कि मामला अभी तक मेरे संज्ञान में नहीं आया है, अगर ऐसा मामला सामने आता है तो एक टीम के तहत मामले की जांच कराई जाएगी और कमियां पाने पर कार्रवाई की जाएगी. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.