Abhi Bharat

कैमूर : बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ ने सरकार के गलत नीतियों को लेकर किया आक्रोश पूर्ण धरना-प्रदर्शन

कैमूर में शनिवार को बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के शिक्षकों ने भभुआ जिला मुख्यालय पर आक्रोश पूर्ण धरना देते हुए बिहार सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया. जिला भर के शिक्षक इस धरना-प्रदर्शन में शामिल हुए.

बता दें कि प्रदेश संघ के आह्वान पर धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम किया गया. वहीं शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार प्रसाद ने बताया कि राज्य सरकार का रवैया शिक्षकों के प्रति उदासीन है, जिससे वर्षो से लंबित मामलों का समाधान नहीं हो रहा है. शिक्षक आर्थिक, मानसिक एंव शारिरिक शोषण के शिकार हो रहें हैं. क्योंकि राज्य सरकार नये नये आदेश पारित कर शिक्षकों के साथ धोखाधड़ी कर रही है. उन्होंने कहा कि प्रधानयापक के पद पर सीधे भर्ती पर रोक लगाना चाहिए और इस पद शिक्षक नियमावली 2021 को लागू करते हुए प्रोनाते से भरा होना चाहिए. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार जानबूझकर सोची-समझी रणनीति के तहत शिक्षकों को परेशान कर रही है जिसका असर गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा पर बुरा असर पड़ रहा है और सरकार बच्चों की भी शिक्षा व्यवस्था को चौपट करने पर तुली हुई है. इसलिए बिहार सरकार को चाहिये कि समय रहते हुए वर्षों लंबित पड़ी समस्याओं को जल्द से जल्द समाधान कर देना चाहिए. उन्होंने बताया कि शिक्षक विवश होकर आज घराना पर बैठें है. जिसका असर शिक्षा और शिक्षकों पर पड़ रहा है. सरकार को चाहिये कि जो वेतन वृद्धि हुई है उसका लाभ अप्रेल 2021 से दे.

वहीं इस धरना प्रदर्शन में शामिल प्रखंड अध्यक्ष ने बताया कि अगर सरकार शिक्षकों की समस्या का समाधान समय पर नहीं करती है तो हम सभी शिक्षक लोग विवश होकर पूरे बिहार में चरण वध आंदोलन करने के लिए विवश हो जायेंगे. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.