Abhi Bharat

कैमूर : नगर परिषद सभाकक्ष में नवनिर्वाचित मुख्य पार्षद एवं उप मुख्य पार्षद के साथ 25 वार्ड पार्षदों ने किया शपथ ग्रहण

कैमूर के भभुआ में जिला प्रशासन ने राज्य सरकार के निर्देश पर नगर निकाय चुनाव में जीत कर आए नवनिर्वाचित मुख्य पार्षद उप मुख्य पार्षद के साथ 25 वार्ड पार्षदों ने शपथ ग्रहण करवाया.

शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन जिला प्रशासन द्वारा भभुआ नगर परिषद के सभाकक्ष में कराया गया. मुख्य पार्षद विकास तिवारी उर्फ बबलू तिवारी व उप मुख्य पार्षद रबिता पटेल सहित 25 वार्डों से पार्षदों में 12 महिला वार्ड पार्षद एंव 13 पुरूष वार्ड पार्षदों ने शपथ लिया. जिनमे वार्ड नंबर एक से उर्मिला देवी, दो से रुकसाना खातून, तीन से नंदन देवी, चार से त्रिभुवन सिंह, पांच से उर्मिला देवी, छः से मकसूदन राम, सात से मनोज कुमार, आठ से राकेश कुमार, नौ से महताब अंसारी, 10 से बदरुद्दीन लाइन, 11से प्रीति कुमारी, 12 से प्रमोद कुमार पाठक, 13 से उत्तम कुमार चौरसिया, 14 से उमा देवी, 15 से नेहा खातून, 16 से नाहिदा परवीन, 17 से मनेंद्र गोंड़, 18 से चिंता देवी, 19 से प्रहलाद गौड़, 20 से सुरेंद्र सिंह, 21 से पूनम देवी, 22 से चंदा कुमारी, 23 से मीरा देवी, 24 से परमानंद केसरी एवं 25 महेश कुमार खरवार ने शपथ लिया.

शपथ समारोह के दौरान एसडीएम साकेत कुमार, डीडीसी गजेन्द्र एंव नप कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश दयाल लाल ने पुलिस की कड़ी सुरक्षा के मौजूदगी में शपथ ग्रहण करवाया. वहीं नवनिर्वाचित नगर सभापति विकास तिवारी उर्फ बबलू तिवारी ने बताया कि विकास कार्य में फिलहाल ठंड से बचाव के लिए नगर में लोगों के लिए अलाव का व्यवस्था करेंगे. गरीब असहाय लोगो को डोर टू डोर कंबल वितरण करेंगे. इसके साथ ही आवास योजना में जो भी कार्य अधूरा है उसको पूरा करेंगे और नल जल में गड़बड़ी और जिस वार्ड में जलजमाव है उसका मेरे द्वारा जल्द से जल्द निदान किया जाएगा. होल्डिंग टैक्स को लेकर बोर्ड की बैठक में इस बात को रखा जाएगा. इसके साथ ही बोर्ड की बैठक में स्मार्ट मीटर को लेकर भी बात रखा जाएगा और जो पहले वाले मीटर है उसी में सब लोगों को रहने दे, क्योंकि जो स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है वह गलत मीटर है. इसकी सूचना विभाग को भी लिख कर दी जाएगी और इसके लिए हम लड़ते रहेंगे. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.