गोपालगंज : बैकुंठपुर के खजुहट्टी में पोखरा में डूबने से किशोर की मौत
गोपालगंज में बैकुंठपुर थाने के खजुहट्टी गांव में पानी से भरे पोखरे में डूबने से एक 15 वर्षीय किशोर की मौत हो गई. मृत किशोर स्व रामायण भगत का बेटा मिथिलेश कुमार भगत था. एनडीआरएफ की टीम ने शुक्रवार की दोपहर किशोर का शव पोखरे से बरामद किया.
घटना के संबंध में बताया गया कि मिथिलेश कुमार भगत घर से सब्जी खरीदने के लिए मीराटोला बाजार गया था. देर शाम तक जब मिथिलेश सब्जी लेकर घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की. इस बीच परिजनों को पता चला कि संतुलन खोने के कारण सड़क के किनारे फिसलने से मिथिलेश पोखरे में डूब गया है. ग्रामीणों की मदद से देर शाम तक मिथिलेश को की तलाशी पोखरे में ली गई, लेकिन कुछ भी पता नहीं चल सका.
वहीं आज सुबह में घटना की सूचना अंचल पदाधिकारी पंकज कुमार व थानाध्यक्ष धनंजय कुमार राय को दी गई. सूचना मिलते ही सीओ पंकज कुमार ने एनडीआरएफ की टीम बुला लिया. एनडीआरएफ की टीम ने सुबह से पोखरे में सर्च अभियान शुरू की. सर्च अभियान के दौरान पोखर के समीप ग्रामीणों की भीड़ उम्र पड़ी थी. दोपहर में मिथिलेश कुमार एनडीआरएफ की टीम को मृत अवस्था में मिला. सर्च सब इंस्पेक्टर विशाल कुमार ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृत किशोर के परिजनों की ओर से लिखित आवेदन मिलने के बाद अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया जाएगा. (हितेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट).
Comments are closed.