Abhi Bharat

अररिया : भाई की हत्या मामले में गवाही देने से एक दिन पहले पत्रकार की गोली मारकर हत्या

अररिया से बड़ी खबर है, जहां रानीगंज थाना क्षेत्र के प्रेम नगर साधु आश्रम वार्ड संख्या 5 में बेखौफ अपराधियों ने शुक्रवार की अहले सुबह एक पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक पत्रकार की पहचान विमल कुमार यादव उर्फ पप्पू कुमार के रूप में हुई है, जो दैनिक जागरण अखबार के रानीगंज के पत्रकार थे.

मिली जानकारी के अनुसार, सुबह साढ़े पांच बजे के करीब बाइक सवार दो युवकों ने पत्रकार के घर पहुंच उन्हें आवाज लगाई. जिसके बाद पत्रकार विमल कुमार यादव घर के दरवाजा खोल बाहर निकले, तभी अपराधियों ने उनपर ताबड़तोड़ दो गोलियां बरसा दी और फरार हो गए. गोली पत्रकार के सीने में लगी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई.

वहीं घटना के बाद पत्रकार के परिवार में कोहराम मच गया. बता दें कि दो वर्ष पूर्व पत्रकार विमल के सरपंच भाई की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिस मामले में विमल एक मात्र गवाह थे. विमल को गवाही नहीं देने के लिए आरोपियों द्वारा लगातार धमकी दी जा रही थी, जिसकी शिकायत उन्होंने रानीगंज थाने में की थी. कल यानी 19 अगस्त को हीं विमल की कोर्ट में गवाही होने वाली थी.

हत्या की सूचना के बाद मौके पर पहुंची रानीगंज थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं अररिया एसपी अशोक कुमार सिंह ने खुद घटना स्थल पर पहुंच जांच पड़ताल किया. उधर, नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता और राष्ट्रीय संगठन सचिव अभिषेक श्रीवास्तव ने घटना की निंदा करते हुए पुलिस से अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी करने की मांग की है. (सेंट्रल डेस्क).

You might also like

Comments are closed.