Abhi Bharat

कैमूर : कृषि उद्यमी सेवा केंद्र का हुआ उद्घाटन

कैमूर में शुक्रवार को कृषि उद्यमी सेवा केंद्र का उद्घाटन किया गया. इस दुकान से सभी जीविका दीदी और पंचायत के किसानो को उचित दाम पर खाद उपलब्ध कराया जाएगा. इससे कृषि के क्षेत्र में खाद, बीज और कृषि पर उन्नत प्रशिक्षण की समस्या दूर होगी.

बता दें कि इस सेवा केंद्र में जीविका के माध्यम जीविका सदस्यों के द्वारा कृषि कार्य को सरल बनाने, पंचायत के सदस्यों को गांव में ही खाद, बीज उपलब्ध कराने हेतु एवं खाते में राशि जमा और निकासी का कार्य किया जा सकेगा जिससे गांव के सदस्यों को सरलता से उचित दाम से गांव मे कृषि सम्बन्धी सुविधा और प्रशिक्षण कृषि उद्यमी सेवा केंद्र के माध्यम से दिया जायेगा. इसकी शुरुवात ग्राम पंचायत से एक जीविका दीदी को चयनित कर 21 दिनों का राष्ट्रीय कृषि प्रबंधन संस्थान द्वारा प्रशिक्षण दिया गया. उसके बाद जिला कृषि विभाग से अनुज्ञप्ति (लाइसेंस) प्रदान करवाई जा रही है. आज भभुआ प्रखंड के मोकरी पंचायत में वंदना कृषि उद्यमी सेवा केंद्र और चैनपुर प्रखंड के औखारा में महिमा कृषि उद्यमी सेवा केंद्र उद्घाटन किया गया और साथ ही महिमा दीदी द्वारा उन्नत किस्म की पौध की नर्सरी तैयार किया गया था, उसका भी निरीक्षण किया गया.

मौके पर जीविका से जिला परियोजना प्रबंधक कुणाल कुमार शर्मा, कृषि प्रबंधक आशीष तिवारी, प्रखंड परियोजना प्रबंधक सनोज कुमार, अर्चना यादव, यंग प्रोफेशनल कृषि मांधाता सिंह, जीविकोपार्जन विशेषज्ञ अंजला सिन्हा, पियूष कुमार, जगन्नाथ मंडल के उपस्थित थे. (प्रमोद कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.