Abhi Bharat

गोपालगंज : शहीद एनएसजी कमांडो दीपक सिंह का पहुंचा शव, अंतिम दर्शन को उमड़ी भीड़

गोपालगंज में बरौली प्रखण्ड के वार्ड नम्बर 8 निवासी शहीद जवान दीपक का पार्थिव शरीर आज चौथे दिन शनिवार को जैसे ही तिरंगे में लपेटे हुए उनके पैतृक गांव बरौली पहुंचा, वैसे ही पूरे इलाके कोहरम मच गया. हजारों की संख्या में लोग दीपक का पार्थिव शरीर देखने उनके दरवाजे पर उमड़ पड़े.

बरौली के सभी व्यवसायियों ने शहादत के सम्मान में अपनी-अपनी दुकानें बंद रखीं. लेह में शहीद हुए एनएसजी कमांडो दीपक कुमार का शव का अंतिम संस्कार बरौली के प्रेमनगर में किया गया।जहा एनएसजी के जवानों ने सलामी दी. वीर शहीद दीपक को उनके पिता प्रह्लाद सिंह ने मुखाग्नि दी. जिसके बाद दीपक का शव पंचतत्व में विलीन हो गया.

बता दे कि बीते चार जनवरी की सुबह लद्दाख के लेह में भारी बर्फबारी हो रही थी. कैंप से कार चलाकर दीपक सिंह ट्रेनिंग कैंप जा रहे थे. अचानक बर्फबारी की वजह से कार दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरे खाई में जा गिरी, जिससे दीपक सिंह की मौत हो गई. (हितेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.