Abhi Bharat

नालंदा : सीएम के समाधान यात्रा पर पूर्व मंत्री आरसीपी सिंह ने ली चुटकी, कहा-मुख्यमंत्री के किसी भी यात्रा से आज तक जनता की समस्या का नहीं हुआ है समाधान

नालंदा में राजगीर के हॉकी मैदान में आयोजित वनभोज सह जनसंवाद कार्यक्रम में शामिल होने आए पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने चुटकी लेते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने अपने साथ रहने वालों के साथ पहला यात्र प्रवास यात्रा से शुरुआत की थी. अब समाधान यात्रा पर निकले हुए हैं. आज तक इनके किसी भी यात्रा से जनता के किसी भी समस्या का समाधान नहीं हुआ है.

उन्होंने कहा कि जिस वंशवाद के खिलाफ राजनीतिक शुरुआत की थी. आज उसी के गोद मे बैठने का काम कर रहे हैं. अब नीतीश कुमार को काम करने में मन नहीं लगता है इसलिए वे घूमते रहते हैं. आज बिहार में सभी परीक्षाओं के प्रश्न पत्र लीक हो जा रहे हैं, इसका क्या समाधान है, मुख्यमंत्री बताएं. आज सबसे बड़ी समस्या कानून को लेकर है जिसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जाने जाते थे. मगर आज ठीक इसके उल्टे हर दिन हत्याएं लूट, डकैती की घटनाएं बढ़ गई है. नीतीश कुमार बस एक ही रट लगाए रहते हैं. शराबबंदी शराबबंदी. इससे हर साल बिहार का 30 हजार करोड़ बर्बाद हो रहा है. बिहार में हर दिन जाति धर्म के जनगणना की बात होती है. क्या जातीय जनगणना से बिहार की समस्याएं खत्म हो जाएगी. लोगों को मुद्दे से भटकाने के लिए नीतीश कुमार तरह तरह के यात्रा पर निकलते हैं.

वहीं इस मौके पर उन्होंने कार्यकर्ताओं और आम लोगों के साथ खिचड़ी, चोखा, पापड़ और आचार का स्वाद चखा. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.