Abhi Bharat

गोपालगंज : वृंदावन टोल प्लाजा पर फास्टैग से राशि काटने के बावजूद गाड़ियों से लिया जा रहा टोल टैक्स

गोपालगंज में थावे प्रखंड के एनएच 531स्थित वृंदावन टोल प्लाजा के कर्मचारियों द्वारा वाहन चालकों से दोहरी अवैध वसूली की जा रही है, इसके साथ ही दुर्व्यवहार एवं धमकियां देने जैसे मामले सामने आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला शुक्रवार को उजागर हुआ, जहां सीवान से गोपालगंज जाते समय एक स्कार्पियो चालक से टोल राशि फास्ट टैग से काट ली गई, लेकिन चालक को बताया गया कि आपका फास्ट टैग ब्लैकलिस्टेड हो गया है, बिना रसीद कटे गाड़ी आगे नही बढ़ेगी, जबकि वाहन मलिक के मोबाइल पर फास्ट टैग से राशि 45 रूपये काटने का मैसेज भी आ गया था. लेकिन चालक से टोल प्लाजा कर्मियों द्वारा 90 रुपए की रसीद काटकर गाड़ी आगे बढ़ाया गया.

सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र निवासी स्कार्पियो चालक देवेंद्र यादव ने वाहन मालिक से वृंदावन टोल प्लाजा पर कटी रसीद की जानकारी दी तो वाहन मालिक ने फास्ट टैग से कटी हुई राशि का मैसेज अपने मोबाइल पर होने की बात कही. वाहन मालिक टोल टैक्स का रशीद और अपने मोबाइल पर फास्ट टैग से टोल टैक्स कटने का मैसेज देखकर चंकित रह गए.

गौरतलब है कि वृंदावन टोल प्लाजा पर इस तरह की घटना पहली बार नहीं हुई है. आए दिन गाड़ी मालिकों की ऐसी शिकायत देखने और सुनने में आती है. ऐसे में केंद्रीय परिवहन मंत्री एव जिला पदाधिकारी व एनएचएआई के स्थानीय अधिकारियों को इसकी जांच कर वैसे टोल कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए, जिससे वृंदावन टोल प्लाजा से गुजरने वाले हजारो वाहन चालकों के साथ लूट का खेल बंद हो सके. (सीवान बड़हरिया संवाददाता राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.