Abhi Bharat

सीवान : राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के सम्मान में राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित

सीवान में शुक्रवार को महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के सम्मान में, राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सीवान ने Recent Innovation in Science and Engineering (RISE) पर राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया. कार्यक्रम का आयोजन जीईसी सीवान के प्राचार्य डॉ सूर्यकांत सिंह और जीईसी सीवान के सहायक प्रोफेसर और संयोजक डॉ विवेक श्रीवास्तव ने किया.

सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि के रूप में बिहार सरकार के विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव गणेश कुमार मिश्रा उपस्थित थे. मुख्य अतिथि दक्षिण अफ्रीका के ऑकलैंड स्थित स्थित जोहांसबर्ग विश्वविद्यालय में गणित के प्रोफेसर डॉ जगदीश प्रकाश और आईआईटी पटना के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ अमित कुमार वर्मा ने इस अवसर पर महत्वपूर्ण शैक्षणिक गहराई प्रदान की. उद्घाटन सत्र जीईसी सीवान के सभागार में शुरू हुआ. शैक्षणिक उत्कृष्टता को मान्यता देते हुए, जिला स्तरीय परीक्षा, श्रीनिवास रामानुजन टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिक्स-2023, स्टेट बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन, पटना में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने कक्षा 8 और 9 के उत्कृष्ट छात्रों को पुरस्कार और पदक से सम्मानित किया गया.

इस मौके पर विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव गणेश कुमार मिश्रा ने कहा कि छात्रों और प्रोफेसर में मैथमेटिक्स के तरफ जिज्ञासा हो इसलिए इस तरह का कार्यक्रम किया जाता है. वहीं गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल सूर्यकांत सिंह ने भी कहा कि हम अपने आप को काफी गर्भणित महसूस कर रहे हैं कि पूरे बिहार में पहली बार सीवान इस नेशनल कांफ्रेंस कार्यक्रम को कर रही है. (अभिषेक श्रीवास्तव की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.