Abhi Bharat

गोपालगंज : समाज कल्याण विभाग की राष्ट्रीय व्योश्री योजना के तहत विजयीपुर में लगा शिविर

गोपालगंज में समाज कल्याण विभाग की राष्ट्रीय व्योश्री योजना के अंतर्गत विजयीपुर में शिविर लगा कर 60 वर्ष से अधिक के वरिष्ठ नागरिकों को नि:शुल्क जीवन यापन में सहायक भौतिक उपकरण दिया गया.

समाज कल्याण विभाग से आए पदाधिकारियों ने बताया कि जीवन यापन के लिए उपयोगी उपकरण जैसे दिव्यांगता या दुर्बलता से पीड़ित कम दृष्टि, श्रवण हानि, दांतो की हानि एवं लोकोमिटर से ग्रसित वरिष्ठ लोगो को समाज कल्याण विभाग की तरफ से सहायता उपकरण दिया जा रहा है. पात्रता के लिए आधार कार्ड और आय प्रमाण पत्र जिसमे डेढ़ लाख से कम वार्षिक आय हो नागरिकों से लिया जा रहा है. सहायक उपकरण में लोगों को चलने की छड़ी, कोहनी की वैशाखी, वाकर वैशाखी, कान की मशीन, व्हील चेयर,चश्मा एवं अन्य उपकरण दिया जा रहा है. डाटा एंट्री ऑपरेटर राहुल रंजन ने बताया कि 98 लाभुकों का परीक्षण हुआ है.

मौके पर विभाग से सहायक निदेशक धीरज कुमार, टीएसई सैय्यद आलम,और डाटा एंट्री ऑपरेटर राहुल रंजन मौजूद थे. (हितेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.