गोपालगंज : अवैध चौकीदार रखने के आरोप में बरौली सीओ गिरफ्तार
गोपालगंज से बड़ी खबर है, जहां बुधवार को बरौली के अंचल पदाधिकारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार को समाहरणालय में आयोजित बैठक में भाग लेने आये बरौली अंचल के अंचल पदाधिकारी कृष्णकांत चौबे को हिरासत में ले लिया गया और तत्काल प्रभाव से उन्हें हटाकर अन्य सीओ की नियुक्ति के लिए विभाग को पत्र लिखा गया है.
बता दें कि कृष्णकांत चौबे से नगर थाना में पूछताछ चल रही है. बरौली अंचल में कर्मचारियों का डोंगल एक चौकीदार के पास से बरामद किया गया था. यह कार्रवाई गोपालगंज सदर के अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा की गयी थी तथा जिला पदाधिकारी गोपालगंज को प्रतिवेदन समर्पित किया गया था. वहीं इस मामले में गोपालगंज डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर दो दिन पूर्व सदर अनुमंडलाधिकारी डॉ प्रदीप कुमार द्वारा बरौली अंचल की जांच की गई थी. जांच के दौरान अंचल ऑफिस में अवैध तरीके से कार्यरत चौकीदार अफताब आलम के पास से राजस्व कर्मचारियों के पांच डोंगल बरामद हुए थे. जिसके बाद यह कार्रवाई हुई. अंचल में कार्यरत चौकीदार अफताब आलम पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाई की गई है. सीओ के विरुद्ध प्रपत्र क गठित कर निलंबन के लिए विभाग भेजा जा रहा है.
(सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.