Abhi Bharat

छपरा : दरियापुर पीएचसी की आशा कार्यकर्त्ता गुड़िया देवी उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित

छपरा जिले के दरियापुर प्रखंड के बारवे पंचायत की आशा कार्यकर्ता गुड़िया देवी को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए दरियापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा मेडल देकर सम्मानित किया गया.

बता दें किकोरोना काल में आशा कार्यकर्ता कोरोना योद्धा के रूप में बेहतर काम कर रहे हैं. जहां लोग घर से निकलने से बच रहे हैं. वहीं ये लोग दिन रात गांव-गांव जाकर लोगों को स्वास्थ्य संबधित सेवाएं दी है. आशा गुड़िया देवी ने होम विजिट व सर्वे के कार्य में उत्कृष्ट कार्य की है. शून्य से पांच वर्ष तक बच्चों के सर्वे में सेविका ने पूरे प्रखंड में बेहतर प्रदर्शन किया है, ताकि कोई भी बच्चा किसी स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित न रहे. टीकाकरण, पल्स पोलिया व अन्य जरूरी सेवाओं को आसानी से पहुंचाया जा सके इसके लिए आशा गुड़िया देवी ने वर्षवार सर्वे किया है.

आशा गुड़िया देवी को सम्मानित करते हुए शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ अशोक कुमार सिंह ने कहा कि इन्होने काफी ईमानदारी व कड़ी मेहनत से पूरे प्रखंड अपनी एक अलग पहचान बनायी है. स्वास्थ्य सेवाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाने में आशा कार्यकर्ताओं का सबसे बड़ा योगदान है. इसलिए उनके हौसले को बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करना अति आवश्यक है.

इस मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक संजीव कुमार, केयर इंडिया के प्रखंड प्रबंधक शशांक शेखर, आशा फैसलीटेटर रेणुबाला श्रीवास्तव, चंद्रभूषण सिंह, सुनील कुमार, आशा कार्यकर्ता आशा देवी, लालती देवी, मीना देवी समेत अन्य मौजूद थे. (सेंट्रल डेस्क).

You might also like

Comments are closed.