Abhi Bharat

छपरा : परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित

छपरा जिले में परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन सदर अस्पताल के क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र में किया गया. जहां पर एएनएम जीएनएम को परिवार नियोजन कार्यक्रम से संबंधित जानकारी दी गई.

बता दें कि राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देश के आलोक में परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत आईयूसीडी, पीपीआईयूसीडी, पीएआईयूसीडी विषय पर प्रशिक्षण दिया गया. जपाइगो के मास्टर ट्रेनर लीगिल वर्गीज व सदर अस्पताल की महिला चिकित्सा पदाधिकारी डॉ किरण ओझा एवं डॉ बुसरा सलीम के द्वारा एएनएम जीएनएम को प्रशिक्षण दिया गया. इस ट्रेनिंग में जपाइगो के द्वारा तकीनीकी सहयोग किया जा रहा है.

प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ करते हुए क्षेत्रीय अपर निदेश डॉ रत्न शरण ने कहा कि गर्भपात के पश्चात प्रत्येक महिला को उपलब्ध परिवार नियोजन साधनों में उसकी इच्छा अनुसार लगभग सभी प्रकार के साधन प्रदान किया जा सकता है. कुछ साधनों के उपयोग में प्रशिक्षित सेवा प्रदाता की विशेष तकनीकी सहायता की आवश्यकता होती है. आईयूसीडी पीएआईयूसीडी प्रशिक्षित सेवा प्रदाता ही लगा सकता है, इसलिए उन्मुखीकरण करना अति आवश्यक है. यह प्रशिक्षण पांच दिनों तक चलेगा सभी प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली एएनएम जीएनएम को रहने व खाने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. इस मौके पर आरपीएम सादान रहमान, डॉ किरण ओझा, डॉ बुसरा सलीम, प्रभारी क्षेत्रीय लेखा प्रबन्धक मनोज कुमार समेत अन्य मौजूद थे. (सेंट्रल डेस्क).

You might also like

Comments are closed.