बेतिया : गौनाहा थाना हमलाकांड को लेकर इलाके में तनाव कायम, पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
अंजलि वर्मा
बेतिया के गौनाहा थाना पर हमले के बाद पुरे थरूहट क्षेत्र मे तनाव बरकरार है. वहीं हमले के बाद की जा रही पुलिसिया कार्रवाई के कारण लोगो मे आक्रोश भड़कने लगा है. हालाकि जिस युवक की हत्या को लेकर यह सारा बवाल हुआ था, उस परिवार ने हमले की घटना से अपने को अलग कर लिया है और सारा दोष आस पास के गांव के लोगो पर मढ़ दिया है. इधर तनाव को देखते हुए पुलिस ने सोमवार को सहोदरा थाना से लेकर जमुनिया बाजार तक फ्लैग मार्च निकाला. जिसमे जिला पुलिस के साथ साथ एसएसबी के जवान भी शामिल हुए.
बता दे कि घटना के बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उपद्रवियो को चिन्हीत कर गिरफ्तार करना शुरू कर दिया है. जिसके तहत सोमवार को पुलिस ने पांच आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया. वहीं आक्रोशित लोगो ने पुलिसिया कार्रवाई रोकने की मांग करते हुए कहा कि गौनाहा थाना पर जो कुछ हुआ उसके लिए पुलिस वाले जिम्मेवार है क्योंकि पुलिस ने हीं सबसे पहले लाठी चलाया और फायरिंग की थी. बहरहाल थाना व थानाध्यक्ष पर हमला कर तोड़ फोड़ करने व पुलिस वालो की पिटाई से बौखलाई पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर लोगो को गिरफ्तार कर रही है. इस मामले मे पुलिस ने दर्जनो लोगो पर नामजद प्राथमिकी की है. वहीं पांच सौ अज्ञात लोगो पर भी प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई कर रही है. लिहाजा गिरफ्तारी से अनूसुचित जनजाति समुदाय के लोगो मे आक्रोश देखने को मिल रहा है और धीर-धीरे यह आक्रोश बढ़ने लगा है. ऐसे मे यह देखना होगा कि लोगो का आक्रोश किस अंजाम तक पहुंच कर शांत होता है.
गौरतलब है कि सहोदरा थाना क्षेत्र के एक युवक अर्जुन सोनी की हत्या 28 सितम्बर को कर दी गयी थी. जिसको लेकर गौनाहा व सहोदरा थाना क्षेत्र के लोगो ने हत्यारो की गिरफ्तारी की मांग को लेकर 2 नवम्बर को गौनाहा थाना पर हमला कर दिया था. जिसमे थाना में तोड़ फोड़ की गयी. इस हमले मे कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे.जिसके बाद से पुलिस इलाके मे सख्त कार्रवाई कर रही है.
Comments are closed.