Abhi Bharat

बेतिया : एक करोड़ चार लाख रूपये की चरस के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

अंजलि वर्मा

बेतिया के शिकारपुर थाना की पुलिस को सोमवार के दिन उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी जब पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक करोड़ रूपये के चरस के साथ एक तस्कर को धर दबोचा. पुलिस ने यह कार्रवाई शिकारपुर थाना क्षेत्र के पंडई पुल के पास की.

बताया जाता है कि गिरफ्तार तस्कर बलथर थाना क्षेत्र के भौंरा गांव का रहने वाला है और वह बस से चरस लेकर नरकटियागंज आ रहा था. जंहा से उसे चरस को बगहा पहुंचाना था. लेकिन इससे पहले हीं पुलिस ने यात्री बस को पण्डई पुल के पास रोक कर छापेमारी की और उसे 10 किलो चार सौ ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार कर लिया. जब्त चरस की अंतराष्ट्रीय बाजार में मूल्य एक करोड़ चार लाख रुपया आंकी जा रही है. बता दें कि इस संबंध में पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक चरस की बड़ा खेप लेकर नरकटियागंज आ रहा है. सूचना पर थानाध्यक्ष सी पी गुप्ता ने एक पुलिस टीम का गठन किया. इसमें एसआइ मदन मोहन गिरी, एएसआइ सर्वेश कुमार, विश्वकर्मा यादव, संतोष राम, चौकीदार शंभू सिंह एवं यादोलाल को टीम में शामिल किया गया. उक्त टीम सादे लिबास में बलथर से नरकटियागंज आने वाली बस में बैठ गयी. इसी दौरान उक्त युवक एक बैग के साथ बस में सवार हो गया. बस जैसे ही नरकटिया फार्म के पास स्थित पंडई पुल के पास पहुंची पुलिस ने बैग के साथ युवक को गिरफ्तार कर लिया.

एसडीपीओ अमन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवक ने पुलिस के समक्ष अपने बयान में बताया है कि वह सिकटा के एक व्यक्ति के लिए काम करता है. चरस वाला बैग उसे सप्तक्रांति सुपर फास्ट के एस सेवन बोगी में रखना था. उस ट्रेन में पहले से एक युवक सवार था. जो इस बैग को लेकर दिल्ली जाने वाला था. गिरफ्तार युवक ने बताया कि इस काम के लिए उसे दो हजार रुपया मिला था. एसडीपीओ ने बताया कि बैग से इक्कीस पॉकेट में रखा दस किलो चार सौ ग्राम चरस जब्त किया गया है. उन्होंने बताया कि अंतराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत एक करोड़ चार लाख रुपया है. एसडीपीओ ने बताया कि युवक के पकड़े जाने से एक बहुत बड़े तस्कर गिरोह का पता पुलिस को चला है. जल्द ही इस धंधे से जुड़े अन्य लोगों कि गिरफ्तारी किया जाएगा. फिलहाल युवक को जेल भेजा जा रहा है.

You might also like

Comments are closed.