Abhi Bharat

बेतिया : नरकटियागंज में बाढ़ ने मचाई तबाही, खेतों में लगी फसल के साथ-साथ लोगों के घर उजड़े

बेतिया से बड़ी खबर है, जहां नरकटियागंज में बाढ़ ने भीषण तबाही मचाई है. बाढ़ की विभीषिका से जहां सड़कों पर घुटने तक पानी लग गया है और लोगों के घरों में भी बाढ़ का पानी घुस गया है. वहीं खेतों में लगी धान की फसल भी बाढ़ में डूब कर पूरी तरह से बर्बाद हो गई है.

बता दें कि नरकटियागंज प्रखंड के नरकटियागंज-बलथर मार्ग पूरी तरह बाढ़ में डूब गया है. यहां एक साथ तीन नदियों पंडई हलतलबी नदी, मनियारी नदी और करताहा नदी के बढ़े जलस्तर ने भयंकर तबाही मचाई है. जिस कारण सड़कों पर आवागमन पूरी तरह से ठप है. वहीं गोकुला, मथुरा, वृंदावन दुर्गावालिया और भसुरारी गांव में लोगों का आशियाना भी छिन गया है. जिस कारण उन्हें रहने और खाने-पीने में भी भारी दिक्कतें हो रही हैं.

वहीं जिला प्रशासन द्वारा क्षेत्र में अब तक राहत व बचाव के कोई कार्य नहीं किए गए हैं. जिससे स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है. लोगों का कहना है कि चुनाव के समय नेता वोट के लिए आकर विनती करते हैं लेकिन इस बाढ़ की मुसीबत में न तो कोई मुखिया आया, न विधायक-मंत्री, सांसद और न ही प्रशासन के कोई अधिकारी. (अश्विनी सिंह की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.