Abhi Bharat

बेगूसराय : गर्भवती महिलाओं की हुई गोद भराई

बेगूसराय में शुक्रवार को सदर प्रखंड के बहदरपुर दुर्गा मंदिर परिसर स्थित सामुदायिक भवन पर गोद भराई उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका विधिवत उद्घाटन जिला प्रोग्राम पदाधिकारी रचना सिन्हा, सीडीपीओ प्रतिमा आचार्या, और मुखिया अर्चना कुमारी पंसस स्वीटी सुमन ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्जवलित करके आरंभ की.

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला प्रोग्राम पदाधिकारी ने कहा कि सही पोषण से ही स्वस्थ जीवन की कल्पना की जा सकती है. गोद भराई दिवस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह है कि किस प्रकार उचित एवं पौस्टिक भोजन करने से गर्भवस्था में महिला को अनीमिया से बचाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि गर्भावस्था के दौरान चार बार प्रसव की जांच अवश्य कराये ।कहा कि आप लोग अपने आस पास पाए जाने वाले हरी साग सब्जी जिसमे विटामिन,आयरन की प्रचुर मात्रा में पाया जाता है. उसका सेवन से आप स्वस्थ रह सकते है. सीडीपीओ ने सरकार के द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला.

उन्होंने बताया की प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना जिसके तहत महिला को प्रथम जीवित संतान के लिए किस्तो में पांच हजार की राशि दी जाती है. कार्यक्रम के दौरान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के मद्देनजर रानी देवी एवं निशा देवी को पुत्री जन्म देने की बधाई दी गई. साथ ही प्रशस्ति-पत्र से समानित किया गया. इसके बाद 10 गर्ववती महिला को गोद भराई किया गया. कार्यक्रम के अंत मे नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बेटी बचाओ बेटो पढ़ाओ पर विशेष रूप से संदेश दिया गया.

कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया अर्चना कुमारी संचालन सुधीर भगत, स्वागत भाषण पंसस स्वीटी सुमन ने दी. इस अवसर पर ज़िप प्रतिनिधि राजेश यादव, जदयू नेता अरुण राय, मुखिया प्रतिनिधि अशोक कुमार दास, स्वस्थ भारत प्रेरक अभिषेक आनंद, पिरामल फाउंडेशन से पीयूष विस्वास, मो वकील, कमलेश सिंह, महिला पर्येक्षिका प्रिया सिंह, महिला हेल्पलाइन से मणि भूषण सिंह, आशीष, सभी वार्ड पार्षद एवं बहदरपुर पंचायत की सभी सेविका एवं आशा कार्यकर्ता मौजूद थी. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.