Abhi Bharat

नवादा : सिविल एक्शन प्रोग्राम के तहत एसएसबी ने जरूरतमंदों के बीच कंबल का किया वितरण

नवादा में सशस्त्र सीमा बल 29 वीं वाहिनी के कमांडेंट राजेश कुमार सिंह के निर्देशानुसार फतेहपुर कैम्प के सहायक कमांडेंट रामवीर कुमार के नेतृत्व में सिविल एक्शन प्रोग्राम के तहत एसएसबी की टीम ने रजौली प्रखंड के सुदूर जंगली क्षेत्र व नक्सल प्रभावित ग्रामीण क्षेत्रों में ज़रूरतमंदो, असहाय व दिव्यांग के बीच कंबल का वितरण किया गया.

बता दें कि सशस्त्र सीमा बल नक्सल विरोधी अभियान के साथ साथ क्षेत्र के विकास युवाओं के कौशल विकास व सामाजिक जागरूकता में सक्रिय भूमिका निभाती हैं. नक्सल प्रभावित व सुदूर गांव के लोगों को मुख्यधारा से जोड़ना एसएसबी का उद्देश्य है. लोगों में सुरक्षा की भावना जगाकर उनको निर्भय होकर जीवन जीने के लिए प्रेरित करती हैं.

इस कार्यक्रम में एसएसबी के अधिकारी, एसएसबी के ज़वानो के साथ साथ ग्रामीण जनता का सराहनीय सहयोग रहा. (सन्नी भगत की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.