Abhi Bharat

बेगूसराय : हथियार के साथ छः अपराधी गिरफ्तार, लूट की बाइक और 33 हजार नकद रुपये भी बरामद

बेगूसराय में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. एसपी अवकाश कुमार के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने चार लूटकांडों एवं गोलीबारी सहित विभिन्न मामलों के छः आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने अपराधियों के पास से पांच देसी कट्टा, सात कारतूस, छः मोबाइल, 33 हजार नगद, लूटी गई एक बाइक तथा घटना में प्रयुक्त एक अन्य बाइक भी बरामद किया है.

बताते चलें कि 18 जनवरी को एफसीआई थाना क्षेत्र के जलीलपुर में एक बंधन बैंक के कर्मचारी से एक लाख नगद एवं मोबाइल की लूट की गई थी. वहीं 25 जनवरी को वीरपुर थाना के नूरपुर पुलिया के पास अपराधियों ने एक बाइक एवं मोबाइल की लूट की थी. 28 जनवरी को गढ़हारा ओपी के पकड़ी चौक के निकट से एक फाइनेंसियल कंपनी के कर्मी से 57000 की लूट की गई थी. इससे पूर्व 16 दिसंबर को गढ़हारा थाना क्षेत्र के बारो बांध के निकट एक निजी बैंक कर्मी से 76000 की लूट की गई थी. इन सभी मामलों में सरगना कौशल कुमार समेत छः आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

गुरुवार को एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि आरोपियों की पहचान रिफाइनरी थाना क्षेत्र के चकवली निवासी कौशल कुमार, सिंघौल थाना क्षेत्र के बजवाचक निवासी चंदन कुमार, बरौनी थाना क्षेत्र के बिहट निवासी राजेश, मटिहानी थाना क्षेत्र के जगतपुरा निवासी आकाश कुमार, रिफाइनरी थाना क्षेत्र के चकबल्ली निवासी बिट्टू कुमार एवं बरौनी थाना क्षेत्र के सिमरिया निवासी बबलू कुमार के रूप में की गई है. सभी आरोपियों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. वहीं दूसरी ओर 27 जनवरी को अल सुबह अपराधियों ने नगर थाना के नगर निगम चौक पर एक जनरल स्टोर के कर्मचारी को गोली मारकर घायल कर दिया था.

इस मामले में भी पुलिस ने मुख्य आरोपी रामबाबू कुमार समेत श्याम कुमार, नीतीश कुमार एवं दीपक कुमार उर्फ बोडा को गिरफ्तार किया है. इस घटना को बदमाशों ने क्रिकेट खेलने के दौरान हुए विवाद की वजह से अंजाम दिया था. इसके साथ ही एक जनवरी को शहर में ही एक व्यक्ति को गोली मारने की शिकायत दर्ज कराई गई थी. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. हालांकि इस मामले में दोनों के बीच हथियार खेलने के दौरान गोली चलने की बात एसपी के द्वारा बताई गई है. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.