बेगूसराय : दिन दहाड़े गोलीबारी कांड में सात पुलिस ऑफिसर सस्पेंड, एसपी ने अपराधियों का सीसीटीवी फुटेज किया जारी, सूचना देने वाले को किया जाएगा पुरस्कृत
बेगूसराय में मंगलवार को बाइक सवार अपराधियों द्वारा विभिन्न जगहों पर गोलीबारी कर 10 लोगों को गोली मारी जाने की घटना को लेकर एसपी योगेंद्र कुमार ने बड़ी कार्रवाई की है. मामले को एसपी योगेंद्र कुमार ने गंभीरता से लेते हुए पुलिस गश्ती में लापरवाही बरतने वाले पुलिस गश्ती में शामिल सात पुलिस अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.
एसपी योगेंद्र कुमार ने बुधवार को सख्त एक्शन लेते हुए पुलिस गश्ती में लापरवाही बरतने वाले सात दारोगा को सस्पेंड कर दिया. अपराधी चार थानों के सामने से गोली चलाते हुए निकले थे, लेकिन किसी भी थाने पर पुलिस गश्ती में कोई मौजूद नहीं था. पेट्रोलिंग में लापरवाही के चलते एसपी ने सख्त कदम उठाया है. मामले में एसपी ने अपराधियों की सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीरें भी जारी की है, साथ ही अपना नंबर 9431800011 जारी करते हुए सूचना देने वाले को पुलिस विभाग द्वारा पुरस्कृत करने का ऐलान किया है.
बता दें कि दिनदहाड़े सड़क पर गोलियां बरसाते हुए बाइक सवार सीसीटीवी में दिख रहे हैं. पुलिस पुरे मामले की छानबीन कर रही है. सीसीटीवी फुटेज के जरिए पुलिस अपराधियों की पहचान में जुटी हुई है. जिले से सटे कई अन्य जिलों पटना, लखीसराय, नालंदा, समस्तीपुर, खगड़िया पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है. जगह-जगह चेकिंग के आदेश दिए गए हैं. पुलिस ने मुख्य सड़कों पर नाकाबंदी की हुई है. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.