Abhi Bharat

बेगुसराय के बलिया पंचायत में लोगों ने बिजली के लिए किया सड़क जाम

नूर आलम

बेगूसराय के बलिया नगर पंचायत में बिजली की लचर व्यवस्था को लेकर रविवार को लोगों का आक्रोश फुट पड़ा और लोगों ने बाजार की सड़क जाम कर घंटो हंगामा किया.

ज्ञातव्य हो एक सप्ताह पहले ही बलिया नगर पंचायत के बाजार फाटक स्थित पोल पर लगे ट्रांसफमर को बिजली विभाग के द्वारा बदला गया, लेकिन वह भी जल गया. जिसे अब तक बदला नहीं गया है. नतीजतन, उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिल पा रही है. स्थानीय लोग जाप के प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद की अध्यक्षता मे बलिया फाटक के पास सैकड़ों की संख्या में एकजुट होकर बाजार की सड़कों को घंटों तक जाम रखा.

विदित हो कि बाजार मे सही से बिजली नहीं मिल पा रही है और तो और जो बिजली मिलती है, वह भी कम वोल्टेज रहता है. जिसके कारण उपभोक्ताओं को काफी परेशानी हो रही है. जाम में प्रर्दशन कर रहे लोगों का कहना था कि जब तक बिजली मे सुधार नहीं होगा. तब तक हम सब बाजार की सड़कों को इसी तरह जाम रखेंगे. जाम में लोगों के द्वारा बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी मुर्दाबाद और हाय-हाय के नारे लगा रहे थे. लोगों के प्रदर्शन के कारण बाजार मे आवागमन बाधित रहा. लोगों का कहना है कि बिजली तो समय से मिलती नहीं, वहीं बिजली का बिल जमा करना पड़ता है. वह भी किसी किसी को मीटर से या खपत से अधिक बिजली का बिजली का बील जमा करना पडता है, जो सरासर गलत है. लिहाजा, आज हम सब लोगों ने सड़क जाम किया.

मौके पर जाप कार्यकर्ता अविनाश कुमार, सुर्या कुमार, गुड्डू कुमार, रंजन कुमार, राकेश कुमार, समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

You might also like

Comments are closed.