Abhi Bharat

बेगूसराय : जिला भाजपा के नव-निर्वाचित पदाधिकारियों की बैठक आयोजित

बेगूसराय में गुरुवार को भाजपा के सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों की पहली बैठक विकास विद्यालय डुमरी के प्रांगण में सम्पन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजकिशोर सिंह ने की. वहीं इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष ने 21 सदस्यीय टीम के पदाधिकारियों के घोषणा की.

बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि आज आप सभी के मनोनयन के पश्चात यह पहली बैठक आयोजित की गई है, बेगूसराय जिला टीम के सभी पदाधिकारियों का मनोनयन सामाजिक समरसता एवं दल के प्रति आपके सच्ची निष्ठा एवं समर्पण के भाव को देखते हुए किया गया है. अब आप सबों के परस्पर सहयोग एवं कुशल नेतृत्व में जिले के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर आगामी विधानसभा चुनाव में बेगूसराय विधानसभा के सातों सीटों पर एनडीए गठबंधन की सरकार को विजय दिलाने की पूरी कोशिश करेंगे. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में हम मंडल स्तर तक टीम की घोषणा कर भारतीय जनता पार्टी को और अधिक मजबूती प्रदान करेंगे ताकि हर पंचायत हर बूथ पर कार्यकर्ताओं के अथक मेहनत व प्रयास से भारतीय जनता पार्टी को फायदा मिले.

वहीं इस मौके पर उन्होंने सभी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सबों के सहयोग से ही मैं अपने अध्यक्ष के कार्यकाल में आने वाले विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए स्वर्णिम एवं ऐतिहासिक बना पाऊंगा. आप लोगों ने बीते कई वर्षों से पार्टी के प्रति जो समर्पण का भाव रखा है उसी समर्पण के भाव को आगे भी जारी रखते हुए हम यह दृढ़ संकल्प ले की विधानसभा चुनाव में बेगूसराय की सातों विधानसभा सीटों पर सिर्फ और सिर्फ एनडीए के विजयश्री की पताका फहरे. भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाली सरकार ने जनकल्याण के इतनी सारी योजनाओं को धरातल पर लाया है एवं उन योजनाओं के लाभ से लाभान्वित होने वाले लाभार्थियों की संख्या इतनी अधिक है, हम उनसभी को संपर्क में लाकर उनके परिजनों को इन योजनाओं से हुए लाभ को बतला कर अपार बहुमत से विजय हासिल कर सकते हैं तो निश्चित रूप से हम सब गांव-गांव घर-घर तक का सफर तय कर लोगों से एक सुशासन की सरकार के निर्माण का संकल्प कराएंगे.

जिला मीडिया प्रभारी सुमित सन्नी ने कहा कि आज हम सबों की यह पहली बैठक है परंतु आने वाले दिनों में हम सब नियमित रूप से बैठक कर अपने-अपने कार्यों की समीक्षा करेंगे ताकि आने वाले दिनों में हम और बेहतर से बेहतर कार्य कर भारतीय जनता पार्टी को और अधिक मजबूती प्रदान करें. मौके पर जिला उपाध्यक्ष अनिल सिंह, बलराम कुमार, कुंदन भारती, बिरजू मल्लिक, कृष्ण मोहन, गौतम सदा, सरिता साहू, जिला महामंत्री कृष्ण मोहन पप्पू, राजीव वर्मा, हीरा पोद्दार, जिला मंत्री सुमन कुमरी, किरण देवी, अमरेश कुमार, राकेश पांडेय, जिला कोषाध्यक्ष रामकल्याण सिंह एवं जिला मीडिया प्रभारी सुमित सन्नी मौजूद थे. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.