Abhi Bharat

बेगूसराय : एनएसयूआई ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अर्थी जुलूस निकाल किया आक्रोश प्रदर्शन

बेगूसराय में गुरुवार को एनएसयूआई छात्र संगठन के द्वारा जीडी कॉलेज प्रांगण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अर्थी जुलूस निकाली और आक्रोश प्रदर्शन करते हुए उनका पुतला दहन किया.

बता दें कि अर्थी जुलूस निकाल जो पूरे कैंपस में चक्कर लगाते हुए मुख्य द्वार के समीप पहुंच पुतला फूंका गया. वहीं प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बेगूसराय जिले के साथ उपेक्षा एवं हिटलर शाही का आरोप लगाया. उनकी मांगे थी कि बेगूसराय में मेडिकल कॉलेज की घोषणा हो जाने के बावजूद निर्माण कार्य रुका हुआ है और बिहार के नियोजित शिक्षकों के वेतनमान को लेकर संघर्षरत शिक्षकों के साथ जिस तरह सरकार का रवैया है वह न्यायोचित नहीं है.

पुतला दहन उपरांत एक सभा का आयोजन किया गया जिसे संबोधित करते हुए संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष निशांत सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार अपने कार्य से भटक गए हैं और बेगूसराय जिले के छात्र छात्राओं के साथ सौतेला व्यवहार कर रहे हैं साथ ही नियोजित शिक्षकों के वेतनमान पर उनकी चुप्पी समझ में नहीं आ रही है छात्रों के हक की लड़ाई को लेकर संगठन ने कई बार मेडिकल कॉलेज निर्माण को लेकर पत्र के माध्यम से बिहार सरकार को अवगत भी करवाया है परंतु बिहार सरकार कुंभकरण की नींद में सोई हुई है. अगर जल्द से जल्द मेडिकल कॉलेज का निर्माण नहीं शुरू होता है तो संगठन सड़क से लेकर विधानसभा तक की लड़ाई लड़ेगी. वहीं जिलाध्यक्ष टिंकू कुमार ने कहा कि यह बेगूसराय जिले के साथ सौतेला व्यवहार है एक तरफ जहां हम लोग दिनकर जी के नाम पर विश्वविद्यालय बनाने की मांग की लड़ाई लड़ रहे हैं तो दूसरी तरफ घोषणा हो जाने के बावजूद मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य रुका हुआ है. यह बेगूसराय के साथ धोखा है और नियोजित शिक्षकों को वेतनमान नहीं देना यह विसंगति कहीं ना कहीं दिखाई दे रही है हम मांग करते हैं नीतीश कुमार से की मेडिकल कॉलेज का निर्माण और नियोजित शिक्षकों पर जल्द से जल्द अपनी राय स्पष्ट करें. जीडी कॉलेज पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष प्रिंस कुमार एवं राहुल कुमार ने कहा कि हमारी लड़ाई छात्रों के हक और अधिकार के लिए होती है और उसी की आवाज एनएसयूआई छात्र संगठन है. आज हम लोगों ने सांकेतिक रूप से विरोध प्रदर्शन किया है अगर रवैया यही रहा तो संगठन बड़े आंदोलन के साथ उतरेगी सड़कों पर.

मौके पर राजेश कुमार, गोपाल कुमार, राघव कुमार, आदर्श कुमार, अंकित कुमार, आजाद कुमार, विवेक कुमार, मो फैयाज, मो जसीम, मो कादिर, कृष्ण मुरारी, गौरव कुमार, मुरारी कुमार, सौरव कुमार व ऋषिकेश कुमार आदि छात्र नेता मौजूद थे. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.