Abhi Bharat

बेगूसराय : जिले के जविप्र दुकानों का आपूर्ति पदाधिकारी और निरीक्षक ने किया निरीक्षण

बेगूसराय में बुधवार को खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, पटना के निदेश के आलोक में जिले के सभी प्रखंडों में आवंटित पंचायतों के जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं की दुकानों का औचक निरीक्षण प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी /आपूर्ति निरीक्षक के द्वारा किया गया.

इस बात की जानकारी देते हुए जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, पटना के निदेश के आलोक में जिले के सभी प्रखंडों में आवंटित पंचायतों में कुल 74 जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं की दुकानों का औचक निरीक्षण प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी /आपूर्ति निरीक्षक के द्वारा किया गया. निरीक्षण के क्रम में खादयान्न की मात्रा का भौतिक सत्यापन, खाद्यान्न ससमय सही दर पर एवं माप के साथ वितरण, खाद्यान्न का रख-रखाव, भंडारण आदि के संबंध में जांच की गई.

गौरतलब है कि बेगूसराय में जन वितरण प्रणाली दुकान के संचालकों की मनमानी किसी से छुपी नहीं है. कोरोना काल में तो जिले के दर्जनों गांवों में घटतौली के खिलाफ ग्रामीण गोलबंद होकर उग्र हुए. जिला प्रशासन द्वारा जांच के आदेश भी जारी किए गए. जिसके बाद कुछ दुकानदारों पर कारवाई भी हुई. परंतु अभी भी स्थिति में ज्यादा परिवर्तन देखने को नहीं मिल रहा है. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.