Abhi Bharat

बेगूसराय : ट्रेन में झपट्टामार को मोबाइल चुराना पड़ा महंगा, 15 किलोमीटर हाथ के सहारे लटक कर किया सफर

बेगूसराय में एक मोबाइल चोर को ऐसी सजा मिली कि देखने वालों को भी उस पर तरस आ गया. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

बताया जाता है कि मंगलवार रात करीब 10.30 पर समस्तीपुर-कटिहार पैसेंजर ट्रेन साहेबपुर कमाल-उमेशनगर के बीच गुजर रही थी. ट्रेन की खिड़की के पास बैठा एक यात्री मोबाइल से बात कर रहा था. ट्रेन ने जैसे ही स्टेशन से चलना शुरू किया तो बाहर खड़े चोर ने यात्री के फोन पर झपट्टा मार दिया. हालांकि यात्री सर्तक था और उसने तुरंत चोर का हाथ पकड़ लिया. इससे चोर खिड़की पर ही अटक गया और ट्रेन ने चलना शुरू कर दिया. ट्रेन ने रफ्तार पकड़ ली और चोर ट्रेन की खिड़की पर लटका रह गया. इसके बाद चोर को साहेबपुर कमाल से खगड़िया तक ट्रेन पर लटकाकर ही ले जाया गया. करीब 15 किलोमीटर तक ट्रेन की खिड़की पर दोनों हाथ के सहारे चोर लटका रहा. इस दौरान वह बार बार जान की भीख मांगता रहा.

चोर का नाम पंकज कुमार बताया जा रहा है, जो साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के नया टोल का रहने वाला है. खगड़िया स्टेशन पर ट्रेन रुकी तो उसे जीआरपी के हवाले कर दिया गया. चोर की हालत देखकर लोगों ने उस पर तरस खाते हुए उसे कसकर पकड़ कर रखा. इस दौरान चोर के हाथों में काफी दर्द हो रहा था, उसकी तकलीफ उसके चेहरे से दिखाई दे रही थी. वायरल वीडियो में लोगों को कहते हुए सुना जा सकता है कि ये चोर ट्रेन की खिड़की के पास फोन झपटने के लिए आया था. इस दौरान चोर भी लगातार लोगों से अपील करता रहा कि उसने गलती की है, प्लीज उसे मत छोड़ना. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.