Abhi Bharat

बेगूसराय : गुज्जर हत्याकांड का उद्भेदन, हथियार व कारतूस के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार

बेगूसराय से बड़ी खबर है, जहां पुलिस ने गत छः फरवरी की रात मुफस्सिल थाना क्षेत्र में विष्णुपुर चतुर्भुज काली मंदिर के समीप हुए हत्याकांड का उद्भेदन कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने दो कुख्यात समेत तीन अपराधियों को हथियार और गोली के साथ गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही अपराधी को प्रश्रय देने वाले की भी पहचान कर ली गई है.

मंगलवार को पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसवार्त्ता में इसकी जानकारी देते हुए एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि छः फरवरी की रात मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विष्णुपुर चतुर्भुज काली मंदिर के नजदीक बदमाशों ने रामदीरी रामनगर निवासी अपराधी राजीव कुमार उर्फ गुजरा गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिसमें सदर डीएसपी राजन कुमार सिन्हा के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था. इसके बाद सोमवार की देर शाम विष्णुपुर चतुर्भुज निवासी कुख्यात अपराधी राजू कुमार सिंह और दीपक कुमार सिंह उर्फ माइकल को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि राजू पर फिरौती के लिए अपहरण, आर्म्स एक्ट, मारपीट और छेड़खानी समेत अन्य संगीन अपराध के दस से अधिक मामले दर्ज हैं तथा पूर्व में वह जेल भी जा चुका है. वहीं दीपक पर भी चार मामले दर्ज हैं. दोनों ने हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है तथा बयान के आधार पर हत्या में प्रयुक्त एक देसी पिस्तौल और दो जिंदा गोली बरामद कर लिया गया है. दोनो ने हत्या करवाने वाले समेत दो अपराधियों के नाम बताए हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.

एसपी ने बताया कि कन्हैया कुमार और राजीव कुमार के बीच वर्चस्व को लेकर विवाद चल रहा था तथा घटना की सुबह दोनों में बहस हुई थी. इसी को लेकर हत्या की गई है. गिरफ्तार अपराधी के बयानों के आधार पर रतनपुर निवासी कुख्यात अपराधी राम भरोसी सिंह के डेरा पर छापा मारा गया तो वहां से पिढ़ौली निवासी मन्नु कुमार को तीन गोलियों के साथ गिरफ्तार किया गया और दो मोबाइल भी बरामद किया गया. एसपी ने बताया कि अपराधी को प्रश्रय देने वाले के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.