Abhi Bharat

कैमूर : नियोजित शिक्षकों की हड़ताल जारी, चार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश

अपनी मांगों के समर्थन में मैट्रिक परीक्षा का बहिष्कार कर 17 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए सूबे के नियोजित शिक्षकों की हड़ताल कैमूर में भी अनवरत जारी है. हड़ताल पर बैठे नियोजित शिक्षकों ने मंगलवार को जमकर प्रदर्शन किया और और अपनी मांगे पूरी होने तक हड़ताल पर बैठे रहने की बाते दुहरायी.

बता दें कि सरकार ने हड़ताली शिक्षकों को बर्खास्त करने का आदेश जारी के साथ कार्रवाई करना भी शुरू कर दिया है. पटना में जहां चार शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया तो वहीं कैमूर में चार शिक्षकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज का आदेश जारी किया गया है. इस संबंध में डीईओ ने डीएम को पत्र लिखा है.

वहीं हड़ताल पर बैठे नियोजित शिक्षकों का कहना है कि सरकार का यह तुगलकी फरमान है, इससे हम डरने वाले नहीं हैं. उन्होंने एक स्वर में कहा कि जब तक हमारी मांग को पूरा नहीं किया जाता है तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.