Abhi Bharat

बेगूसराय : जेल में बंद विचाराधीन कैदी की मौत, परिजनों ने जेल प्रशासन पर लगाया हत्या का आरोप

बेगूसराय में बुधवार को जेल में बंद एक विचाराधीन कैदी ढाबा संचालक की इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गई. मौत की सूचना पर अस्पताल पहुंचे परिजनों का आरोप है कि जेल में गलत तरीके से इलाज करने की वजह से इसकी मौत हुई है और साजिश कर उसकी जेल में हत्या कर दिया गया है.

बताया जाता है कि नगर थाना पुलिस ने गत 7 सितंबर को महमद पुर के पास एक ढाबा से 200 ग्राम गांजा बरामद किया था, जिसमें बछवारा थाना के रुदौली गांव निवासी ढाबा संचालक पंकज सिंह को गिरफ्तार किया गया था, तब से वह जेल में बंद था. बुधवार की शाम 6 बजे के करीब जेल में हालत बिगड़ने पर उसे सदर अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

वहीं सदर अस्पताल में हंगामा की सूचना पर नगर थाना की पुलिस और जेल पुलिस मौके पर मौजूद है. परिजनों का आरोप है कि पंकज सिंह स्वास्थ्य थे और उन्हें ढाबा पर किसी कस्टमर से गंजा बरामदगी के बाद उन्हें जबरन गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था और जेल में एक साजिश के तहत उनकी हत्या कर दी गई. मृतक की पत्नी मधुमिता देवी ने बताया कि पूरा शरीर निला है और मुंह से झाग निकल रहा है और उन्हें जेल में साजिश कर हत्या कर हत्या कर दी गई है. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.