Abhi Bharat

बेगूसराय में अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी

नूर आलम

बेगूसराय में सोमवार की सुबह एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रजौड़ा बहियार की है. वहीं शव मिलने से पुरे इलाके में सनसनी फैल गई.

युवक की हत्या चाकू मारकर की गयी है. उसकी उम्र लगभग 25 वर्ष होगी. शव मिलने की खबर जैसे-जैसे लोगों तक पहुंची, वैसे-वैसे घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुटती गई. लोगो की भीड़ ने शव की शिनाख्त करने की कोशिश की, परंतु पहचान नहीं हो पायी. सूचना पाकर मुफस्सिल थानाध्यक्ष संजय कुमार झा दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

बताया जाता है कि अपराधियों ने युवक की हत्या करने के बाद शव को ठिकाने लगाने के उद्देश्य से रजौड़ा बहियार में मकई के ठठेरा में छुपा दिया. सोमवार को जब एक बच्ची जलावन के लिए ठठेरा लेने गयी तो शव को देख कर लोगों को इसकी सूचना दी. इसके बाद लोगों की भीड़ जुट गई. इस घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल है. पुलिस के मुताबिक उक्त युवक की अन्यत्र जगह हत्या कर शव को ठिकाने लगाने के लिए बहियार में फेंक दिया गया है. वहीं घटनास्थल से करीब दो किलोमीटर की दूरी पर एक बिना नंबर की पल्सर मोटर साइकिल भी लावारिस अवस्था में मिली है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

You might also like

Comments are closed.