Abhi Bharat

बेगूसराय : सरपंच के घर पर अपराधियों ने की अंधाधुंध फायरिंग, एक बेटे की मौत दूसरा गंभीर रूप से घायल

बेगूसराय में बदमाशों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है, बीती रात अपराधियों ने सरपंच के घर चढ़कर अंधाधुंध फायरिंग किया, जिसमें सरपंच के बेटे की मौत घटनास्थल पर हो गई जबकि दूसरा बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना जिले के तेघड़ा थाना क्षेत्र बंनहारा गांव की है.

बताया जा रहा है कि तकरीबन रात को लगभग 12 और 1 बजे बीच में 15 की संख्या में हथियार से लैस अपराधी ने सरपंच के घर धावा बोला और घर के आगे से जबरन ट्रैक्टर ले जाने लगे. इसका विरोध करने पर सरपंच और उनके परिजनों के द्वारा किया गया तो बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग करना शुरू कर दिया. जिसमे सुबोध राय के पुत्र अवनीश राय की गोली लगने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि उसका दूसरा भाई रजनीश राय गोली लगने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां गंभीर अवस्था में इलाज चल रही है.

वहीं घटना की सूचना पाकर तेघरा डीएसपी ने स्थानीय थाना को लेकर घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गये. बताया जा रहा है कि सरपंच पति सुबोध राय का गांव के ही कुख्यात बदमाश से काफी दिनों से अदावत थी. इसी को लेकर झगड़ा करने के उद्देश्य बदमाश ने देर रात सरपंच के घर ट्रैक्टर ले जाने लगा, जिसका विरोध करने पर सरपंच के दोनों बेटे को बदमाशों ने गोली मार दी, जिसमें एक की मौत घटनास्थल पर हो गई और दूसरा जख्मी अस्पताल में इलाजरत है. परिजनों ने बताया कि बदमाश सरपंच के घर हत्या के नियत से आए थे. सभी बदमाश गांव के ही हैं. फिलवक्त पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.