Abhi Bharat

बेगूसराय : बाइक सवार अपराधियों ने अलग-अलग स्थानों पर फायरिंग कर 10 लोगों को मारी गोली, एक की मौत नौ इलाजरत

बेगूसराय से बड़ी खबर है, जहां मंगलवार को अपराधियों द्वारा अलग-अलग जगहों पर ताबड़तोड़ फायरिंग किए जाने का मामला सामने आया है. जिसमे कुल 10 लोगों को गोली मारी गई है, उनमें से एक की जहां मैं हो गई वहीं नौ लोग घायल बताए जा रहे हैं.

बताया जा रहा है कि बाइक सवार दो बदमाश एनएच 28 और 31 पर ताबड़तोड़ कारबाइन से फायरिंग करके दहशत फैला दी. अपराधियों के द्वारा शहर के करीब आधा दर्जन लोकेशन पर फायरिंग की गई है. बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि बाइक सवार दो अफराधियों ने एनएच पर घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पूरे शहर में नाकाबंदी कर दी गई है. वहीं शहर में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली के रही है.

एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए जिले भर में पुलिस टीम के द्वारा छापेमारी की जा रही है. अपराधियों ने पहली घटना को अंजाम तिघरा अनुमंडल के एनएच 28 पर दिया. यहां उन्होंने तीन जगहों पर घटना को अंजाम दिया. यहां बदमाशों के गोलियों का शिकार हुए चंदन की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी है. वहीं बाढ़ निवासी टीवीएस क्रेडिट फाइनेंस कंपनी के विशाल सोलंकी को पेट में गोली लगी है, जिसका बेगूसराय के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस घटना में अन्य घायल लोगों की पहचान करने में पुलिस जुट गई है.

बताया जा रहा है कि चकिया थाना क्षेत्र के मल्हीपुर चौक पर मछली विक्रेता के दुकान पर भी बदमाशों ने गोलीबारी कर दी. इस घटना में दुकानदार सहित दो मछली खरीदारों को भी गोली लगी है. फिलहाल सभी का इलाज चल रहा है. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.