Abhi Bharat

बेगूसराय : सरकार की मजदूर विरोधी जन विरोधी नीतियों के खिलाफ देशव्यापी दो दिवसीय आम हड़ताल

बेगूसराय में ट्रेडिंग यूनियन के द्वारा घोषित दो दिवसीय हड़ताल के समर्थन में सीपीआई मजदूर यूनियन, किसान सभा, एवं एआईएसएफ़ छात्र संघ के द्वारा सोमवार को जनता बचाओ देश बचाओ के तहत 14 सूत्री मांगों को लेकर मटिहानी बेगूसराय पथ के प्रखण्ड मुख्यालय चौक स्थित को जाम कर एवं प्रखण्ड कार्यालय, अंचल कार्यालय, बैंक, आरटीपीएस केंद को बंद कर विरोध जताया गया. सड़क जाम से करीब दो घण्टे तक यातायात बाधित रहा.

हड़ताल के माध्यम से 12 सूत्री मांग रखी गई. जिसमें मुख्य रूप निजीकरण स्वीकार नही, निजीकरण औऱ नेशनल मोनेटाइजेशन प्लान को निरस्त करो, कृषि कानून के रद्द होने के बाद संयुक्त किसान मोर्चा के लिए किये गए वायदों को पूरा करो, बेगूसराय जिला में राष्ट्र कवि रामधारी सिंह दिनकर के नाम पर विश्व विद्यालय खोला जाय, बेगूसराय जिला के रिफाइनरी फर्टीलाइजर, थर्मल एवं पेप्सी प्लांट में बेगूसराय जिला के लोकल युवाओं को रोजगार दिया जाय, सरकारी तमाम लंबित बहाली को जल्द पूरा किया जाय, मजदूर विरोधी चार श्रम कोड और एडीएसए समाप्त करो, गुणवत्ता युक्त स्वास्थ्य सेवा भोजन और सभी को 7500 रुपया प्रति माह सहायता प्रदान करो, मजदूरों का पेंशन 10000 रुपया प्रतिमाह करो तथा सभी प्रकार की सामाजिक सुरक्षा देने की गारंटी करो सभी को रोजगार की गारंटी करो छटनी या वेतन कटौती पर रोक लगाओ, मनरेगा में 200 दिन काम और 600 रुपया दैनिक मजदूरी दो, बढ़ती महंगाई पर रोक लगाओ पेट्रोल डीजल के दाम कम करो, गैस के दाम कम करो 200 यूनिट बिजली बिल माफ करो, बिजली बिल 2020 फीस वापस लो जन वितरण प्रणाली के तहत 14 आवश्यक वस्तुओं को मुहैया कराओ सड़क सुरक्षा विधेयक 2020 वापस लो सहित अन्य मांग शामिल हैं.

इस मौके पर अंचल मंत्री आनंदी सिंह कांग्रेस उपाध्यक्ष अशोक, हिमांशु कुमार, त्रिभुवन सिंह, सोनेलाल साह, राजकुमार साहू, गोवर्धन तांती एवं दिनेश सिंह सहित सीपीआई एवं कांग्रेस के कार्यकर्ता आदि उपस्थित थे. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.