Abhi Bharat

बेगूसराय : गुलनाज को इंसाफ दिलाने के लिए बलिया में निकाला गया कैंडल मार्च

बेगूसराय में बुधवार को बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विचार संघर्ष मंच के बैनर तले गुलनाज को इंसाफ दिलाने के लिए कैंडल मार्च निकाला गया.

बता दें कि बलिया नगर पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत वैशाली में हुई गुलनाज के साथ दरिंदगी की घटना के विरोध में बुधवार की संध्या को बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विचार संघर्ष मंच के बैनर तले कैंडल मार्च निकाला गया. विचार संघर्ष मंच के अध्यक्ष सह बलिया नगर पंचायत के उप मुख्य पार्षद मोहम्मद जावेद अख्तर के नेतृत्व में लखमीनिया रेलवे स्टेशन चौक कुद्दुस पान भंडार से निकाला गया, जो लखमीनिया स्टेशन रोड, पटेल चौक होते हुए बलिया प्रखंड परिसर स्थित अंबेडकर पार्क में संपन्न हुआ.

विचार संघर्ष मंच के अध्यक्ष मोहम्मद जावेद अख्तर ने सरकार से मांग किया है कि दोषियों को गिरफ्तार कर फांसी दी जाए. पीड़ित गुलनाज खातून के परिवार को 50 लाख रुपया मुआवजा और परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाए. उन्होंने यह भी मांग किया है कि अगर दोषियों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द नहीं होती है तो छठ पर्व के बाद एक प्रतिरोध मार्च निकालकर विशाल धरना वर्तमान बिहार सरकार के विरुद्ध में किया जाएगा.

कैंडल मार्च में वार्ड पार्षद मोहम्मद फरोग उर रहमान, मोहम्मद जाकिर शबाब फहीम, मोहम्मद अफाक, संघर्ष मंच के सचिव फैजुर रहमान, मोहम्मद मशकूर आलम, मोहम्मद शमशाद बलियावी, मोहम्मद सन्नी, मोहम्मद शाहिद अधिवक्ता, मोहम्मद हसन, कांग्रेस के नेता सह बलिया व्यापार मंडल अध्यक्ष राकेश सिंह, मोहम्मद हारुन रशीद, माले नेता इंद्रदेव राम, सीपीआई के अंचल सचिव सनोज सरोज, मोहम्मद रुस्तम, विकास पासवान, प्रियांशु कुमार एडिशन, मोहम्मद खालिद कबीर, मोहम्मद मुर्तुजा, मोहम्मद शौकत, मोहम्मद अरशद, मोहम्मद सलमान इत्यादि लोग सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.