Abhi Bharat

बेंगलुरू में वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की गोली मारकर हत्या

सेन्ट्रल डेस्क
विलाप करते परिजन व इनसेट में दिवंगत पत्रकार गौरी लंकेश की फाइल फोटो.

मशहूर कन्नड़ वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की बदमाशों ने घर में घुसकर दिनदहाड़े हत्या कर दी है. पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता गौरी लंकेश को बेंगलुरू स्थित राजा राजेश्वरी नगर में उनके आवास पर अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी है. सिटी पुलिस कमिश्नरर ने इस घटना की पुष्टि की है.

बताया जा रहा है कि बदमाशों ने लंकेश गौरी पर कई गोलियां दागी हैं. पुलिस ने उनकी बॉडी को घर के बरामदे से बरामद की है. बता दें कि लंकेश के दक्षिणपंथी संगठनों से वैचारिक मतभेद थे. वहीं पिछले साल सांसद प्रह्लाद जोशी की तरफ से दायर मानहानि मामले में उन्हें दोषी करार दिया गया था. जोशी ने बीजेपी नेताओं के खिलाफ एक खबर पर आपत्ति जताई थी. वहीं लंकेश की मौत पर कर्नाटक के सीएम सिद्दरमैया ने दु:ख जताते हुए कहा है कि घटना की सूचना मिलके बाद वो हैरान रह गए. उन्होंने कहा कि इस घटना की निंदा के लिए उनके पास शब्द नहीं है.
गौरतलब है कि कर्नाटक में पत्रकार की हत्या का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले वर्ष 2015 में कर्नाटक के धारवाड़ में इसी तरह के एक अन्य मामले में साहित्यकार एमएम कलबुर्गी की उनके घर में ही हत्या कर दी गई थी. इस केस में दो लोगों पर कलबुर्गी की हत्या करने का आरोप लगा था. उसके बाद  2015 में ही सामाजिक कार्यकर्ता गोविंद पनसारे की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उनकी पत्नी को भी हमलावरों ने निशाना बनाया था. इस मामले में राइट विंग से जुड़े कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया था. वहीं इससे दो वर्ष पहले 2013 में पुणे में नरेंद्र दाभोलकर को भी गोलियों से छलनी किया गया था. अंधविश्वास और कुप्रथाओं के खिलाफ आवाज उठाने वाले डॉ दाभोलकर सनातन संस्था और अन्य दक्षिणपंथियों के निशाने पर रहते थे.
पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या से देशभर के पत्रकारों में क्षोभ हैं. सभी पत्रकार संगठनो ने इसकी निंदा करते हुए उछ स्तरीय जांच कराने और दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार किये जाने की मांग की है. वहीं उनके परिजनों का रो-रो कर बुला हाल है.
You might also like

Comments are closed.