Abhi Bharat

सीवान के पचरुखी में शराब फैक्ट्री द्वारा नाले में बहाई गयी शराब से खेतों में लगी फसलें हुई बर्बाद

कुमार विपेंद्र

सीवान के पचरुखी प्रखंड के गोपालपुर गाँव स्थित बिहार बोटलर्स एंड ब्लेंडर्स नामक शराब फैक्टरी में जहाँ सरकार के आदेश से पिछले दिनों अरबों रुपये की शराब को नष्ट कर नाले में बहा दिया गया. वहीं अब नाले में बहाई गयी शराब लोगों और खासकर किसानों की परेशानी का सबब बन गयी है. नाले में बहाई गयी फैक्ट्री की शराब नाले से होती हुई इलाके के खेतों में जा पहुंची. जिससे खेतों में लगी फसले जलकर मुरझा गयी.

कहा जाता है कि शराब जहां भी जाती है वहां बर्बादी और दुश्वारियों को अपने साथ लिए जाती है.चाहे वह घर हो या कोई और जगह. ताजा मामला पचरुखी थाना क्षेत्र के गोपालपुर चंवर में देखने को मिला. गोपालपुर चँवर की पानी में शराब क्या पहुचा, लहलहाती धान की फसल बर्बाद हो गई. साथ ही कई प्रकार के छोटे-छोटे जलीय जीव भी मर गए.

पचरुखी थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव के आधा दर्जन किसानों की फसल शराब से नष्ट हो गई है. कई किसानों की फसल रोग ग्रस्त हो गए हैं. फसल नष्ट होने से किसान बहुत आहत हैं. वहीं प्रभावित किसानों में शासन प्रशासन के प्रति काफी आक्रोश भी व्याप्त है. गोपालपुर निवासी किसान राजेंद्र सिंह, कृष्णा सिंह, राजबली सिंह और सुरेंद्र सिंह ने बताया कि विगत दिनों गोपालपुर गांव स्थित बिहार बोटलर्स एंड ब्लेंडर्स नामक शराब फैक्टरी में शराब विनष्टीकरण का काम चल रहा था. अरबों रुपये की शराब की जो बोतलें फैक्टरी में तोड़ी गईं, उनसे निकली हुई शराब नाली से बहकर गोपालपुर चँवर में जा गिरी. जिससे कई बीघे में लगी धान की फसल नष्ट हो गई. गरीब किसानों का कहना है कि धान की फसल नष्ट होने से हमारा मेहनत और पैसा दोनों बर्बाद हो गया है. किसान मुआवजे की मांग कर रहे हैं.

You might also like

Comments are closed.