Abhi Bharat

सीवान : महाराजगंज के विश्व भारती ग्लोबल स्कूल में रंगोली प्रतियोगिता आयोजित

शाहिल कुमार

https://youtu.be/g1LuOmaI4o4

सीवान के महाराजगंज अनुमंडल क्षेत्र के सवान विग्रह में विश्व भारती ग्लोबल स्कूल में सोमवार को रंगोली प्रतियोगिता कार्यक्रम आयोजित कर स्कूल के बच्चो को पुरस्कृत किया गया.

बता दें कि इस प्रतियोगिता का आयोजन दीपो का पर्व दिपावली व स्कूल के प्रथम वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में किया गया था. कार्यक्रम का आयोजन स्कूल परिसर में रखा गया था, जिसमें स्कूल के सभी विद्यार्थी बच्चे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. स्कूली बच्चों ने अपने स्तर से चावल मोमबत्ती दीए व अबीर के मिश्रण कर एक बढ़कर एक मनमोहन रंगोली बनाए.

वहीं विद्यालय के संचालक सुरज बाबा ने बताया कि रंगोली प्रतियोगिता में विजयी रहने वालों में स्कूल के वर्ग पाँच से सौरभ व अखिलेश वर्ग चार से सुरभी निधि एवं रजनीश वर्ग तीन से आनंद खुशबू निखिल रहें. वहीं छोटे कक्षाओं के भी बच्चो ने भी मनमोहक रंगोली बना आकर्षक रूप दिया था. इन सभी विजेताओं को स्कूल के अध्यक्ष भुखल बाबा ने पुरस्कृत किया तथा उपस्थिति स्कूल के बच्चो व उनके अभिभावकों को दिपावली की शुभकामनाएँ दी.

मौके पर स्कूल के प्राचार्य प्रणव मिश्रा, शिक्षक राजन मिश्रा, सावित्री पांडेय, रूपा मिश्रा, रंजीता सिंह, मनिषा, सुजाता, जयमाला, सीमा व रितु कुमारी आदी लोग उपस्थित थे.

You might also like

Comments are closed.