सीवान : स्वतंत्रता दिवस पर दरौली के ललिता देवी प्रोजेक्ट बालिका विद्यालय सह इंटर कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित, छात्राओं ने दी एक से बढ़कर एक प्रस्तुति
सीवान || जिले के दरौली प्रखंड के श्रीमती ललिता देवी प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज में गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि दरौली प्रखंड विकास पदाधिकारी शिखा दीप्ति ने द्वीप प्रज्जवलित कर किया. वहीं कार्यक्रम में +टू की बीपीएससी संगीत शिक्षिका श्वेता कुमारी के निर्देशन में स्कूल की छात्राओं ने नृत्य और संगीत के एक से बढ़कर एक कार्यक्रमों को पेश किया जबकि संगीत शिक्षक देविश कुमार के निर्देशन में लघु नाटक का मंचन किया गया. कार्यक्रम का संचालन और धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक मनोज कुमार मिश्रा ने किया. वहीं बेहतरीन कार्यक्रम के लिए बीडीओ शिखा दीप्ति ने विद्यालय की संगीत शिक्षिका श्वेता कुमारी को मेडल पहनाकर सम्मानित किया.
कार्यक्रम के शुरुआत में स्कूल के नौवीं कक्षा की छात्राओं पूजा कुमारी, अंकिता कुमारी, गुड़िया कुमारी, वंदना कुमारी एवं श्वेता कुमारी ने स्वागत गीत “चमके चंदन, वन-वन मधुवन” पेश किया। वहीं उसके बाद 11वीं की समीक्षा राय और रीतू कुमारी ने “वो किसना है” गीत पर नृत्य का ऐसा समा बांधा कि कार्यक्रम को देख रहे लोग मंत्रमुग्ध हो गए. फिर, 12 क्लास की छात्रा सिम्मी कुमारी, अंजली कुमारी और नंदिनी कुमारी ने देशभक्ति गीत “संदेशे आते हैं” की प्रस्तुति दी जिसपर लोगों ने जमकर तालियां बजाईं.
इसके बाद 12 की पूजा पांडेय, रागिनी कुमारी, सलोनी कुमारी और 10वीं लक्की कुमारी, राधा कुमारी एवं निक्की कुमारी ने “ढ़ोल बाजे” गीत पर गुजराती गरबा कर सबको झूमने पर मजबूर कर दिया. वहीं नौवीं क्लास की अंकिता कुमारी, कुंजीता कुमारी, खुशी कुमारी, पूजा कुमारी और दुर्गा कुमारी ने “देश रंगीला-रंगीला” पेश कर जानकर वाह वाही बटोरी, वहीं 12 की निधि कुमारी और नौवीं की गिरिजा कुमारी ने “हर करम अपना करेंगे ऐ वतन तेरे लिए” गाने को गाकर सबके दिलों में देशभक्ति का ऐसा जज्बा जगाया कि कार्यक्रम स्थल लोगों की तालियों से गूंज उठा. फिर, 12 क्लास की पूजा पांडेय, निशा कुमारी और सलोनी कुमारी ने “तेरी मिट्टी में मिल जावां” गीत पर नृत्य पेश किया.
वहीं 10वीं लक्की कुमारी, निक्की कुमारी, राधा कुमारी और नौवीं की अंशिका कुमारी, स्वेता कुमारी एवं पूजा कुमारी ने “कईसे खेलन जइबू” कजरी की प्रस्तुति कर बिहारी लोक कला और संस्कृति से रूबरू कराया, जिसपर लोगों ने जमकर तालियां बजाईं. फिर, 12 की छात्रा स्नेहा कुमारी ने “मेरे वतन तुम्हें शत शत नमन” सोलो गाना गाया. इसके बाद सिम्मी कुमारी, अंजली कुमारी, निधि कुमारी, डिंपी कुमारी, सानिया पटेल, नंदिनी कुमारी, गुड़िया कुमारी, शालू कुमारी, निशा कुमारी एवं लक्की कुमारी ने दहेज प्रथा पर आधारित लघु नाटक “बेटी नहीं अभिशाप” की प्रस्तुति दी. वहीं उसके बाद 11 वीं छात्रा समीक्षा राय और वंदना कुमारी ने “दीवानी मस्तानी हो गई” गीत पर शास्त्रीय नृत्य और 12वीं की छात्रा अंजली कुमारी ने “मां ओ मां” गाना की प्रस्तुति दी.
उसके बाद गिरिजा कुमारी, निशु कुमारी, अनिता कुमारी, पलक कुमारी, सोनाली कुमारी, प्रिया कुमारी, वंदना कुमारी, दिव्या कुमारी, समीक्षा राय, सिंबूल कुमारी और ज्योति कुमारी ने बिहार लोक नृत्य प्रस्तुत किया, जिसमे बिहार की विभिन्न परंपराओं और संस्कृतियों को दर्शाया गया. दर्शकों ने इसे खूब सराहा, वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी ने इस लोक नृत्य की जमकर तारीफ की. उसके बाद पूजा पांडेय, निशा कुमारी, सलोनी कुमारी और सोनी कुमारी ने “मनवा लागे” और सिम्मी कुमारी, अंजली कुमारी, निधि कुमारी, नंदिनी कुमारी एवं डिंपी कुमारी ने “ओ देश मेरे” गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया.
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रफुल्ल चंद्र सिंह, वरीय शिक्षक ब्रजेंद्र कुमार, नागेंद्र यादव, संतोष कुमार, सुनील कुमार राय, सच्चिदानंद सिंह, संगीत शिक्षिका श्वेता कुमारी, रामाशंकर कुमार, सुप्रिया कुमारी, राकेश प्रसाद, वीरेंद्र कुमार, संतोष गुप्ता, कामिनी तिवारी, मो आमिल रजा, अनिमेष कुमार, हरेराम कुमार, मौसमी कुमारी, प्रतिभा कुमारी, संजय मिश्रा, किरण सिंह, देवीश कुमार और रश्मि कुमारी सहित छात्राओं के अभिभाव और ग्रामीण मौजूद रहें. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.