मोतिहारी : तीन दिवसीय केसरिया महोत्सव प्रारंभ, मद्य निषेध मंत्री ने की केसरिया को बौद्ध सर्किट से जोड़ने के लिए पहल करने की घोषणा
मोतिहारी के केसरिया में बहुप्रतीक्षित तीन दिवसीय केसरिया महोत्सव आज से प्रारंभ हो गया. महोत्सव का उद्घाटन सूबे के मद्य निषेध विभाग के मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री सुनील कुमार ने दीप प्रज्वलित करके किया. महोत्सव के उद्घाटन के दौरान सूबे के कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री जितेंद्र कुमार राय एवं विधि मंत्री डॉ शमीम अहमद भी मौजूद थे.
उद्घाटन से पहले मंत्रीगण का स्वागत जिला प्रशासन की ओर से जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल एवं पुलिस कप्तान कांतेश कुमार मिश्रा ने पुष्प गुच्छ एवं प्रतीक चिन्ह देकर किया. तीन दिवसीय केसरिया महोत्सव के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए सूबे के मद्य निषेध मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि केसरिया सत्य, अहिंसा, संस्कार एवं संस्कृति की धरती है. उन्होंने कहा कि यहां के लोगों का सौभाग्य है महापरिनिर्वाण के लिए जाने के दौरान भगवान बुद्ध ने केसरिया में उसी स्थान पर विश्राम किया था, जहां आज दुनिया का सबसे बड़ा बौद्ध स्तूप विराजमान है. उन्होंने कहा कि गंगा-जमुनी संस्कृति केसरिया को विरासत में मिली है. मद्य निषेध मंत्री ने कहा कि बिहार के धरोहरों के विकास के लिए हमारी सरकार लगातार प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि केसरिया को बौद्ध सर्किट से जोड़ने की दिशा में हमारी सरकार लगातार पहल कर रही है. उद्घाटन सत्र के दौरान केसरिया महोत्सव की स्मारिका का भी मंत्रीगण ने विमोचन किया.
कला संस्कृति का विकास हमारी प्राथमिकता : जीतेन्द्र कुमार राय
महोत्सव के उद्घाटन सत्र में भाषण करते हुए बिहार सरकार के कला-संस्कृति एवं युवा मंत्री जितेंद्र कुमार राय ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हमारी सरकार बिहार के विरासतों को बचाने की दिशा में लगातार काम कर रही है. उन्होंने कहा कि मंदिर हो या मजार या फिर गुरुद्वारा हमारी सरकार सबका विकास कर बिहार को पर्यटन हब बनाने की दिशा में कार्य कर रही है.
केसरिया का हो रहा संपूर्ण विकास : विधि मंत्री
महोत्सव के उद्घाटन सत्र के दौरान सूबे के विधि मंत्री शमीम अहमद ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार एवं डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव के कुशल नेतृत्व में बिहार के साथ ही केसरिया का भी संपूर्ण विकास हो रहा है. उन्होंने कहा कि केसरिया चंपारण और बिहार का सिरमौर है। विधि मंत्री ने कहा कि केसरिया को पर्यटन का हब बनाने और यहां विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए बिहार सरकार कई योजनाओं पर काम कर रही है. केसरिया महोत्सव के उद्घाटन सत्र का धन्यवाद ज्ञापन जिले के उप विकास आयुक्त समीर सौरभ ने किया.
मंत्रीगण ने किया विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण
केसरिया महोत्सव के आयोजन स्थल पर बिहार सरकार के विभिन्न विभागों की ओर से स्टॉल लगाए गये थे. कृषि विभाग, उद्योग विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जीविका, बाल विकास परियोजना सहित अन्य विभागों के स्टॉल का मंत्रीगण ने बारिकी से निरीक्षण किया. महोत्सव के दौरान तीन दिनों तक जरुरत मंद लोगों को कई प्रकार की सरकारी सेवाओं का लाभ भी उपलब्ध कराया जाएगा.
महोत्सव के उद्घाटन सत्र का गवाह बने ये सभी महानुभाव
तीन दिवसीय केसरिया महोत्सव के उद्घाटन सत्र के मौके पर बिहार विधानपरिषद के सदस्य डॉ खालिद अनवर, स्थानीय विधायक शालिनी मिश्रा, जदयू जिलाध्यक्ष मंजू देवी, डीएम सौरभ जोरवाल , एसपी कांतेश कुमार मिश्रा, मोतिहारी की मेयर प्रीति गुप्ता, केसरिया नगर पंचायत की मुख्य पार्षद किरण देवी, जिला सहकारिता बैंक के अध्यक्ष सुदर्शन प्रसाद सिंह, चकिया के एसडीएम शंभू शरण पांडेय, एसडीपीओ सत्येन्द्र कुमार सिंह, पुलिस इंस्पेक्टर गौरी कुमारी, सीओ प्रवीण कुमार, बीडीओ मनीष कुमार सिंह, कल्याणपुर के सीओ विजय कुमार राय, जदयू नेता रिपुरजंन सिंह, कांग्रेस नेता प्रफुल्ल कुंवर एवं एम एल सी प्रतिनिधि सुजीत कुमार सिंह सहित अनेकों गणमान्य लोग उपस्थित थे. उद्घाटन सत्र के उपरांत महोत्सव के मंच से केसरिया और भगवान बुद्ध पर लेजर शो का प्रदर्शन किया गया. साथ ही पटना सहित सूबे के अन्य स्थानों से आए कलाकारों ने भी अपनी शानदार प्रस्तुति से लोगों का दिल जीत लिया. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).
Comments are closed.