Abhi Bharat

चाईबासा : जिप सदस्य के नेतृत्व में ग्रामीणों ने डाकघर पर दिया धरना

चाईबासा में मंझारी प्रखंड के बड़बिल गांव स्तिथ पोस्ट ऑफिस के कर्मचारी मिसलाल मुर्मू के द्वारा मेहनतकस लोगों के पैसों को गबन कर लिए जाने के विरुद्ध पीड़ित ग्रामीण मंझारी प्रखंड के जिला परिषद सदस्य माधव चंद्र कुंकल के नेतृत्व में मुख्य डाकघर के समक्ष धरना दिया.

ग्रामीणों ने मांग रखी कि पोस्ट ऑफिस के कर्मचारी मिसलाल मुर्मू के ऊपर प्राथमिकी दर्ज करते हुए सभी पीड़ितों का पैसा को वापस लौटाया जाए. वहीं माधव चंद्र कुंकल ने धरना के माध्यम से ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि पोस्ट ऑफिस जैसे सरकारी संस्थान से भी अगर पैसा की लूट होगी तो गरीब लोग किस संस्थान पर भरोसा कर अपना पैसा का बचत के रूप में जमा करेंगे. जल्द अगर गरीबों के एक एक पैसा का हिसाब पोस्ट ऑफिस के द्वारा नही दिया जाएगा तो ग्रामीण आने वाले समय में सभी पीड़ित ग्रामीण पुनः पोस्ट ऑफिस के समक्ष अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठकर न्याय की मांग रखेंगे.

मौके पर रमेश कुम्हार, प्रियंका देवी, बेनुधर कुम्हार, कमला देवी, बनर्जी बेहरा, बोदरो ग्वाला, उग्रशेन कुम्हार, रतनलाल गोप, मालती देवी, पार्वती देवी, सतारी बिरुवा, दोरबे लाल कुम्हार, गुरुचरण बिरुवा, राहुल बिरुवा, शत्रुघ्न कुंकल, मनोज गोप, शंकर बिरुवा, जगदीश बिरुवा, रंजित बिरुवा, चंद्र शेखर बिरुवा आदि उपस्थित थे. (संतोष वर्मा की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.