Abhi Bharat

रामगढ़ : ब्रह्मपुत्र फैक्ट्री में दुर्घटना के शिकार घायल मजदुर को देखने पहुंची गोला पार्षद ममता देवी

खालिद अनवर

रामगढ़ के ब्रह्मपुत्र फैक्ट्री में कार्यरत रामधनी साव की काम करने के दौरान फैक्ट्री के क्रेशर बेल्ट से दाहिने पैर की सारी उँगलियाँ कट गई जिससे रामधनी साव बुरी तरह घायल हो गए।जिसे रांची बूटी मोड़ स्थित गुलमोहर हॉस्पिटल पहुँचाया गया. कोंग्रेस नेत्री सह गोला जिला पार्षद ममता देवी अस्पताल पहुंच घायल का हाल चाल जाना.

बता दन कि रामगढ़ गोला प्रखंड के कमता स्थित ब्रह्मपुत्र फैक्ट्री में कार्यरत कमता निवासी रामधनी साव काम करने के दौरान फैक्ट्री के क्रेशर बेल्ट से पांच उंगली कट से घायल हो गया. सूचना मिलने पर कांग्रेस नेत्री सह गोला जिला पार्षद ममता देवी जी रांची बूटी मोड़ स्थित गुलमोहर हॉस्पिटल पहुंच कर रामधनी साव का हाल-चाल जाने पहुँची. ममता देवी ने कहा कि ब्रह्मपुत्र फैक्ट्री में बराबर इसी तरह की घटना घट रही है. पिछले दिनों मगनपुर के निवासी काम करने के दौरान मौत हो गई थी.साथ ही फैक्ट्री बहुत सारे लापरवाही से काम कर रही है. क्योंकि मजदूरों को ना आयी कार्ड दिया जाता है और न ही फैक्ट्री मे सुरक्षा व्यवस्था है.

ममता देवी ने कहा कि फैक्ट्री मे मजदूर मौत हो जाने के बाद फैक्ट्री प्रबंधन बोल देती है मेरे यहा काम नही करता था. इसलिए वहां से किसी तरह का बीमा भी नहीं कराया जाता है और फैक्ट्री पर प्रबंधन अगर मजदूरों के बातों को लेकर बात करने पर उदासीन रवैया रहता इतने घटना घटने के बाद भी फैक्ट्री प्रबंधक सुरक्षा का कोई व्यापक इंतजाम नहीं किया अन्यथा मजदूरों के हित के लिए फैक्ट्री गेट को बंद करेंगे और आंदोलन करने पर बाध्य होंगे.

You might also like

Comments are closed.